Close

पापा बोनी कपूर रोने लगे थे इसलिए फिल्म ‘मिली’ करने को तैयार हुई थी जान्हवी कपूर, एक्ट्रेस ने किया खुलासा (Papa Boney Kapoor Started Crying, So Janhvi Kapoor Was Ready To Do The Film ‘Mili’, The Actress Revealed)

इन दिनों जान्हवी कपूर अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'मिली' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. फिल्म को ऑडियंस का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. वैसे जान्हवी कपूर की शानदार और दमदार एक्टिंग ने हर किसी के दिल को जीत लिया है. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पा रही है. तीन दिनों में इस फिल्म ने 1.3 से 1.5 करोड़ रुपये की ही कमाई की है. जब इस फिल्म के प्रमोशन में जान्हवी कपूर लगी थीं, तो उन्होंने बताया था कि आखिर वो इस फिल्म को करने के लिए किस वजह से तैयार हुई थीं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

मिली को लेकर श्योर नहीं थी जान्हवी - एक जाने माने वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू में जान्हवी कपूर ने बताया था कि वो इस बात को लेकर बिल्कुल भी श्योर नहीं थी कि उन्हें एक और रीमेक में काम करना चाहिए या फिर नहीं. जान्हवी ने अपने पिता बोनी कपूर से भी यही बात कही थी. एक्ट्रेस ने बताया कि, "मैंने कहा था, पापा मुझे नहीं लगता कि हमें एक और रीमेक बनाना चाहिए. मैं कुछ कन्वेंशनल करना चाहती थी. 'गुड लक जैरी' और 'गुंजन सक्सेना' दोनों ही हैवी फिल्में थीं. मैं सिर्फ मानसिक रूप से शांत होना चाहती थी."

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड में मेल एक्टर्स को लेकर प्रियंका चोपड़ा का खुलासा, बोलीं – वो ही सब तय करते हैं (Priyanka Chopra’s Disclosure About Male Actors In Bollywood, Said – They Decide Everything)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जान्हवी ने कहा कि उनके ऐसा कहने पर उनके पिता बोनी कपूर ने कहा कि, "हां बेटा तुम ही चिल करोगी. ये फिल्म फ्रिज में है." जान्हवी ने आगे बताया कि उनके पिता इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा इमोशनल हो गए थे. उनका कहना था कि अगर तुम ये फिल्म नहीं करोगी तो भी मैं इसे बनाउंगा. वो फोन पर रोनो लगे. उन्होंने कहा, "फिल्म में पिता और बेटी की कहानी है, ये मेरे और आप की तरह है बेटा." जान्हवी ने ये भी बताया कि फिल्म 'मिली' की शूटिंग कोई मजेदार और कोई गेम नहीं थी, क्योंकि फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा को सलमान खान के साथ काम करने को लेकर किसी ने किया था आगाह, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप (Somebody Had Warned Sonakshi Sinha About Working With Salman Khan, You Will Be Stunned To Know The Reason)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बता दें कि सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर फिल्म 'मिली' जान्हवी कपूर की पहली सर्वाइवल फिल्म है. फिल्म को दर्शकों की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. ये फिल्म मलयालम थ्रिलर 'हेलेन' का ऑफिशियल हिंदी रिमेक है. इस फिल्म में जान्हवी कपूर के साथ सनी कौशल भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: जान्हवी कपूर ने खरीदा 65 करोड़ का ड्यूपलेक्स, आलीशान घर में है ओपन गार्डन और स्विमिंग पूल (Janhvi Kapoor Bought A Duplex Of 65 Crores, The Luxurious House Has Open Garden And Swimming Pool)

Share this article