इन दिनों जान्हवी कपूर अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'मिली' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. फिल्म को ऑडियंस का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. वैसे जान्हवी कपूर की शानदार और दमदार एक्टिंग ने हर किसी के दिल को जीत लिया है. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पा रही है. तीन दिनों में इस फिल्म ने 1.3 से 1.5 करोड़ रुपये की ही कमाई की है. जब इस फिल्म के प्रमोशन में जान्हवी कपूर लगी थीं, तो उन्होंने बताया था कि आखिर वो इस फिल्म को करने के लिए किस वजह से तैयार हुई थीं.

मिली को लेकर श्योर नहीं थी जान्हवी - एक जाने माने वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू में जान्हवी कपूर ने बताया था कि वो इस बात को लेकर बिल्कुल भी श्योर नहीं थी कि उन्हें एक और रीमेक में काम करना चाहिए या फिर नहीं. जान्हवी ने अपने पिता बोनी कपूर से भी यही बात कही थी. एक्ट्रेस ने बताया कि, "मैंने कहा था, पापा मुझे नहीं लगता कि हमें एक और रीमेक बनाना चाहिए. मैं कुछ कन्वेंशनल करना चाहती थी. 'गुड लक जैरी' और 'गुंजन सक्सेना' दोनों ही हैवी फिल्में थीं. मैं सिर्फ मानसिक रूप से शांत होना चाहती थी."

जान्हवी ने कहा कि उनके ऐसा कहने पर उनके पिता बोनी कपूर ने कहा कि, "हां बेटा तुम ही चिल करोगी. ये फिल्म फ्रिज में है." जान्हवी ने आगे बताया कि उनके पिता इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा इमोशनल हो गए थे. उनका कहना था कि अगर तुम ये फिल्म नहीं करोगी तो भी मैं इसे बनाउंगा. वो फोन पर रोनो लगे. उन्होंने कहा, "फिल्म में पिता और बेटी की कहानी है, ये मेरे और आप की तरह है बेटा." जान्हवी ने ये भी बताया कि फिल्म 'मिली' की शूटिंग कोई मजेदार और कोई गेम नहीं थी, क्योंकि फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.

बता दें कि सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर फिल्म 'मिली' जान्हवी कपूर की पहली सर्वाइवल फिल्म है. फिल्म को दर्शकों की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. ये फिल्म मलयालम थ्रिलर 'हेलेन' का ऑफिशियल हिंदी रिमेक है. इस फिल्म में जान्हवी कपूर के साथ सनी कौशल भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं.