बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेज में से एक परिणीति चोपड़ा आज अपना 37वा बर्थडे मना रही हैं. मम्मी बनने के बाद ये उनका फर्स्ट बर्थडे है. परिणीति के बर्थडे के मौके पर उनके पॉलिटिशियन और हसबैंड राघव चढ्ढा ने हार्ट वार्मिंग मैसेज लिख कर बर्थडे विश किया है.

परिणीति चोपड़ा के हसबैंड राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया पर अपनी वाइफ को बर्थडे विश करने के लिए बहुत ही टचिंग तरीका ढूंढ निकाला है. राघव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में राघव ने ये लिखा है कि परिणीति सिर्फ उनकी पार्टनर ही नहीं है, उनके न्यू बॉर्न बेटे की मम्मी भी हैं.

एडोरेबल फोटोज को शेयर करते हुए राघव ने कैप्शन में लिखा है - शहर की बेस्टेस्ट और newest मम्मी को हैप्पी बर्थडे. गर्लफ्रेंड से लेकर वाइफ और हमारे लिटिल बेबी बॉय की मम्मी बनने तक का सफर कितना इनक्रेडिबल रहा है.

पहली फोटो में परिणीति चोपड़ा ऑरेंज कलर का सूट पहने हुए बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दूसरी फोटो में राघव परिणीति के बेबी बंप पर किस करते हुए हुए दिखाई दे रहे हैं. तीसरी फोटो में राघव परिणीति के बेबी बंप पर कान लगाकर कुछ सुनने की कोशिश कर रहे हैं.बाकी की फोटोज में एक्ट्रेस अपने हसबैंड के साथ वाइट कलर की ट्विनिंग करते हुए बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं.

राघव का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स भी कमेंट कर एक्ट्रेस को बर्थडे विश कर रहे हैं.
