Close

Happy Birthday Parineeti Chopda: मम्मी बनने के बाद परिणीति चोपड़ा का फर्स्ट बर्थडे, राघव चड्ढा ने शेयर की एडोरेबल फोटोज, लिखा प्यारा-सा नोट (Parineeti Chopra’s first birthday as a mom, Raghav Chadha shares adorable photos and love note)

बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेज में से एक परिणीति चोपड़ा आज अपना 37वा बर्थडे मना रही हैं. मम्मी बनने के बाद ये उनका फर्स्ट बर्थडे है. परिणीति के बर्थडे के मौके पर उनके पॉलिटिशियन और हसबैंड राघव चढ्ढा ने हार्ट वार्मिंग मैसेज लिख कर बर्थडे विश किया है.

Parineeti Chopra and Raghav Chadha

परिणीति चोपड़ा के हसबैंड राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया पर अपनी वाइफ को बर्थडे विश करने के लिए बहुत ही टचिंग तरीका ढूंढ निकाला है. राघव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में राघव ने ये लिखा है कि परिणीति सिर्फ उनकी पार्टनर ही नहीं है, उनके न्यू बॉर्न बेटे की मम्मी भी हैं.

Parineeti Chopra and Raghav Chadha

एडोरेबल फोटोज को शेयर करते हुए राघव ने कैप्शन में लिखा है - शहर की बेस्टेस्ट और newest मम्मी को हैप्पी बर्थडे. गर्लफ्रेंड से लेकर वाइफ और हमारे लिटिल बेबी बॉय की मम्मी बनने तक का सफर कितना इनक्रेडिबल रहा है.

Parineeti Chopra and Raghav Chadha

पहली फोटो में परिणीति चोपड़ा ऑरेंज कलर का सूट पहने हुए बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दूसरी फोटो में राघव परिणीति के बेबी बंप पर किस करते हुए हुए दिखाई दे रहे हैं. तीसरी फोटो में राघव परिणीति के बेबी बंप पर कान लगाकर कुछ सुनने की कोशिश कर रहे हैं.बाकी की फोटोज में एक्ट्रेस अपने हसबैंड के साथ वाइट कलर की ट्विनिंग करते हुए बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं.

Parineeti Chopra and Raghav Chadha

राघव का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स भी कमेंट कर एक्ट्रेस को बर्थडे विश कर रहे हैं.

Share this article