Fashion

पेस्टल कलर कॉम्बीनेशन ट्रिक्स (Pastel Color Combination Tricks)

फैशन (Fashion) की दुनिया में यूं तो रंग (Colors) बदलते ही रहते हैं, लेकिन पेस्टल कलर्स (Pastel Colors) कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होते और वो हमेशा ही लगते हैं बेहद ख़ूबसूरत. सर्दियों ने दस्तक दी है, तो इनमें ये कलर्स और भी भाते हैं. कैसे इन्हें आप नए तरी़के या अन्य कलर्स के साथ कंबाइन कर सकती हैं, आइए जानें.

पेस्टल कलर कॉम्बीनेशन ट्रिक्स  (Pastel Color Combination Tricks)

 

  • इन कलर्स की सबसे बड़ी ख़ासियत यह होती है कि ये मूड रिफ्रेश कर देते हैं.
  • भावनाओं को भी ये प्रभावित करते हैं.
  • पेस्टल कलर कॉम्बीनेशन की बात करें, तो आप फ्रेश एंड ब्राइट की थीम ले सकती हैं यानी पेस्टल में हल्का-सा ब्राइट कलर एड कर सकती हैं.
  • प्रोफेशनल थीम रखनी हो, तो पेस्टल्स के साथ रेड और ब्लू का कॉम्बीनेशन ट्राई करें.
  • डार्क एंड अर्दी कलर स्कीम भी ट्राई की जा सकती है, जहां बहुत ज़्यादा कंट्रास्ट देखने को मिलता है. इसमें कुछ अनएक्सपेक्टेट कलर कॉम्बीनेशन ट्राय करें, जैसे- प्लम और रेडिश ऑरेंज.
  • क्रिस्प और ड्रामेटिक कलर स्कीम के लिए आप टॉप पर ग्रेइश टोन्स के साथ बॉटम में ब्राइट कूलर ग्रीन ट्राई करें. डार्कर और लाइटर शेड्स की रेंज बहुत अट्रैक्टिव लगती है.
  • कूलर ब्लूज़ बहुत ही लुभाते हैं. मोनोक्रोमैटिक कलर स्कीम्स बहुत ही वर्सटाइल होती हैं.
  • वॉटरी ब्लू-ग्रीन्स के शेड्स ट्राई करें.
  • नेचुरल में ब्राउन और ग्रीन का कॉम्बीनेशन ट्राई करें.
  • आईसी ब्लू के साथ ग्रे कलर बेहद रिफ्रेशिंग लगता है.
  • बबलगम पिंक और टरकॉयज़ ह्यूज़ का कॉम्बीनेशन मूड को फ्रेश कर देगा.
  • सनसेट टु डस्क कलर थीम भी ट्राई करने में बुराई नहीं. इसके अलावा वॉर्म नेचुरल्स से लेकर समर सनफ्लावर तक कलर कॉम्बीनेशन ट्राई करें.

यह भी पढ़ें: फेस शेप के अनुसार ईयररिंग्स सिलेक्शन (How To Choose The Right Earrings For Your Face Shape)

यह भी पढ़ें: 10 शेपवेयर्स से मिनटों में छुपाएं मोटापा (10 Types Of Shapewear To Look Slimmer And Attractive)

Geeta Sharma

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

मृणाल दुसानीस तब्बल ४ वर्षांनी अभिनय क्षेत्रात करणार कमबॅक, स्वत:च केलं स्पष्ट ( Marathi Actress Mrunal Dusanis Talk About Her ComeBack In Industry)

मराठी मनोरंजन सृष्टीची लोकप्रिय नायिका मृणाल दुसानीस सध्या चर्चेत आहे. तिचा नवरा नीरज कामानिमित्त परदेशात…

March 25, 2024

हास्य काव्य- श्रीमतीजी की होली (Poem-Shrimatiji Ki Holi)

होली की चढ़ती खुमारी मेंचटकीले रंगों भरी पिचकारी मेंश्रीमान का जाम छलकता हैकुछ नशा सा…

March 24, 2024

‘गोविंदा’ दहीहंडी पथकाने गाठली अतुलनीय उंची : गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्डने घेतली नोंद  (Maharashtra ‘Govinda Team’ Enters In Guinness Book of World Record : ” OMG, Yeh Mera India” Program Streaming Their World Record On TV)

जय जवान पथकाने एका सांस्कृतिक उत्सवात सर्वाधिक उंचीचा मानवी मनोरा उभारून गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड…

March 24, 2024

कहानी- दूसरी ग़लती (Short Story- Doosari Galti)

यह अंतिम कार्य भी पूरा करके वो अपने घर पहुंचा. जीवन में इतना बड़ा तूफ़ान…

March 24, 2024
© Merisaheli