- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
दिल्ली में हुए पायल रोहतगी और सं...
Home » दिल्ली में हुए पायल रोहतगी ...
दिल्ली में हुए पायल रोहतगी और संग्राम सिंह के रिसेप्शन में पहुंचे बड़े-बड़े सितारे, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से लेकर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर सहित अन्य सेलेब्स ने की शिरकत, देखें रिसेप्शन की तस्वीरें (Payal Rohatgi-Sangram Singh’s Star-Studded Delhi Reception, Haryana CM Manohar Lal Khattar, Sports Minister Anurag Thakur & Others Attend, See Photos)

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस पायल रोहतगी और संग्राम सिंह ने 9 जुलाई को आगरा में सात फेरे ले लिए हैं और बीते कल यानी 14 जुलाई को दिल्ली में उनकी रिसेप्शन पार्टी होस्ट की गई. कपल के रिसेप्शन में हरियाणा के मुखयमंत्री मनोहर लाल खट्टर, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर सहित कई सेलेब्स शामिल हुए. आइए देखते हैं पायल रोहतगी और संग्राम सिंह के रिसेप्शन की खूबसूरत तस्वीरें.
लॉकअप एक्ट्रेस पायल रोहतगी और रेसलर संग्राम सिंह 9 जुलाई को शादी के बंधन में बंध गए थे. लगभग 12 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद आखिरकार पायल और संग्राम एक दूजे के हो ही गए. कपल की संगीत, मेहंदी और शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई.
कपल के रिसेप्शन में हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर और खेलमंत्री अनुराग ठाकुर भी पहुंचे थे.
14 जुलाई को संग्राम सिंह और पायल रोहतगी का नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में वेडिंग रिसेप्शन आयोजित किया गया.
सोशल मीडिया पर रिसेप्शन पार्टी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. रिसेप्शन की इन तस्वीरों में कपल अमेजिंग लग रहा है.
पायल रोहतगी को देखकर मॉडर्न दुल्हन की वाइब्स फील हो रही हैं, वहीं दूसरी तरह संग्राम सिंह भी ब्लैक टक्सीडो में काफी हैंडसम लग रहे थे.
पायल रोहतगी ने रिसेप्शन में सिल्वर कलर का गाउन पहने हुए नज़र आ रही हैं, साथ में एक्ट्रेस ने डायमंड चोकर और इयररिंग्स से अपने लुक को एक्सेसराइज किया.
बालों को खुला रखा था. मांग में सिंदूर और लाल रंग के चूड़े में पायल पूरी तरह से मॉडर्न ब्राइड लग रही थीं. कपल की रिसेप्शन की तस्वीरों को उनके चाहने वाले जमकर लाइक्स कर रहे हैं.
शूटर दादी भी कपल कोआशीर्वाद देने के लिए रिसेप्शन में पहुंची थी.
@payalrohatgi11 shines in a silver embellished gown for her Delhi reception with husband @Sangram_Sanjeet #PayalRohatgi pic.twitter.com/ri8RskZAoL
— TIGER 3 SALMANKHAN (@AbdulsameerD) July 15, 2022
Congratulations to the lovely couple @Sangram_Sanjeet bhai #PayalRohatgi bhabi. Wishing you a blissful life ahead. pic.twitter.com/0lQghkObW6
— Rahul Trehan (@imrahultrehan) July 15, 2022