Learn English Speak English

Learn English, Speak English : अंग्रेज़ी में सांत्वना देने के 10+ तरीक़े (Phrases used to console and offer condolences)

अगर अंग्रेज़ी भाषा पर पकड़ नहीं होने के कारण आप पब्लिक प्लेसेज़ में बोलने से हिचकिचाते हैं तो आपकी अंग्रेज़ी सुधारने के लिए हम आपको अंग्रेज़ी में सांत्वना देने यानी console करने के तरीक़े सिखा रहे हैं.

  1. मुझे यह सुनकर बहुत अफसोस हुआ.
    I am extremely saddened to hear this.
    आय एम एक्सट्रिमली सैडेन्ड टु हियर दिस.
  1. मैं तुम्हारा दुख महसूस कर सकता हूं.
    I can feel your pain.
    आय कैन फील यॉर पेन.
  1. ईश्‍वर को यही मंजूर था.
    It looks like God wanted this.
    इट लुक्स लाइक गॉड वॉन्टेड दिस.
  1. संसार का यही नियम है.
    This is the law of nature.
    दिस इज़ द लॉ ऑफ नेचर.

कुछ ही दिनों में फर्राटेदार इंग्लिश बोलने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: लर्न इंग्लिश स्पीक इंग्लिश 

  1. हर दिन एक जैसा नहीं होता.
    Not every day is the same.
    नॉट एवरी डे इज़ द सेम.
  1. ईश्‍वर तुम्हें यह दुख सहने की ताक़त दे.
    May God give you strength to endure this pain.
    मे गॉड गिव यू स्ट्रेंथ टु इंड्यूर दिस पेन.
  1. हम अपनी संवेदना प्रकट करते हैं.
    Please accept my condolences.
    प्लीज़ एक्सेप्ट माय कंडोलेंसेज़.

ये भी पढ़ेेंः Learn English, Speak English: अंग्रेज़ी में पता पूछने के 10+ तरीक़े (Address Inquiry In English)

  1. हम उसके पिता के देहांत पर दुखी हैं.
    We are extremely saddened by her father’s demise.
    वी आर एक्सट्रीमली सैडेंड बाय हर फादर्स डिमाइस.
  2. समय से बड़ा मरहम और कुछ नहीं होता.
    Time is the best healer.
    टाइम इज़ द बेस्ट हीलर.
  3. भगवान पर भरोसा रखो, संकट टल जाएगा.
    Have faith in God and he will help you sail through the difficult times.
    हैव फेथ इन गॉड एंड ही विल हेल्प यू सेल थ्रू द डिफिकल्ट टाइम्स.
  1. समय के साथ सब ठीक हो जाएगा.
    Time will heal everything.
    टाइम विल हील एवरीथिंग.
    ये भी पढ़ेंः Learn English Speak English: बच्चों से अंग्रेज़ी में बात करने से सीखें (Words And Sentences Used To Speak With Children)
Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

मराठीतील विक्रमी चित्रपट ‘माहेरची साडी’चे निर्माते विजय कोंडके यांचा ३४ वर्षानंतर नवा चित्रपट ‘लेक असावी तर अशी’ (‘Lek Asavi Tar Ashi’ Is New Film Of Producer- Director Vijay Kondke : His Comeback After 34 Years Of Blockbuster Film ‘Maherchi Sadi’)

मोठमोठ्या कलाकारांना एकत्र घेऊन चांगल्या दर्जाचा सिनेमा बनवणं हे निर्माता दिग्दर्शकांसाठी मोठं आव्हान असतं. काही…

April 18, 2024

‘मन धागा धागा जोडते नवा’ मालिकेत स्मिता तांबेची वकिलाच्या भूमिकेत एन्ट्री (Actress Smita Tambe Enters As A Lawyer In “Man Dhaga Dhaga Jodte Nava” Serial)

स्टार प्रवाहवरील ‘मन धागा धागा जोडते नवा’ मालिकेत सार्थक-आनंदीचं नातं अतिशय नाजूक वळणावर आहे. काही…

April 18, 2024

वळवाचा पाऊस (Short Story: Valvacha Pause)

निशा नंदन वर्तक हा अचानक आलेला वळवाचा पाऊस !! अवंतिकेचा उदासपणा कुठच्या कुठे पळून गेला..…

April 18, 2024
© Merisaheli