Travel and Tourism

2018 में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो मिलेंगे 16 मौक़े (Plan Your Holiday, 16 Long Weekends In 2018)

आने वाला साल 2018 आपके लिए कई लंबे वीकेंड और ढ़ेर सारी मस्ती लेकर आ रहा है. आपको बता दें कि 2018 में 16 लंबे वीकेंड पड़ने वाले हैं, जिनमें आप घूमने का प्लान बना सकते हैं. आइए आपको उन लंबे वीकेंड की पूरी लिस्ट बताते है, जिसकी मदद से आप अपना छुट्टी प्लान कर सकते हैं.

जनवरी (2 मौक़े) 
 (वीकेंड्स 1)
20 जनवरी वीकेंड.
21 जनवरी वीकेंड
22 जनवरी बसंत पंचमी.
साल की शुरुआत संस्कृति के रंग में रंगकर की जा सकती है. गुजरात में मनाए जाने वाले Rann उत्सव  में भी शामिल हो सकते हैं.
(वीकेंड्स 2)
26 जनवरी गणतंत्र दिवस.
27 जनवरी वीकेंड.
28 जनवरी वीकेंड.
अासपास घूमने जाएं या द्यू के बीचेज की करें सैर.

फरवरी ( 2 मौक़े) 
(वीकेंड्स 3)
10 फरवरी वीकेंड.
11 फरवरी वीकेंड.
12 फरवरी वीकेंड. (एक छुट्टी ले सकते हैं)
13 फरवरी महाशिवरात्रि
साल के दूसरे महीने में गोवा जाया जा सकता है. एडवांस बुकिंग कर लें.

 

(वीकेंड्स 4)
16 फरवरी लोसार.
17 फरवरी वीकेंड.
18 फरवरी वीकेंड.
इन दिनों लद्दाक जाकर इंजॉय कर सकते हैं. लोसार के दौरान लद्दाक में स्नो फॉल भी होगा, जाने से पहले वहां का मौसम ज़रूर चेक करें.

 

मार्च ( 2 मौक़े) 
(वीकेंड्स 5)

2 मार्च होली.
3 मार्च वीकेंड.
4 मार्च वीकेंड.
इस महीने आप havelock आइलैंड जा सकते हैं. ये जगह अंडमान की मशहूर जगहों में शुमार है. यहां की अंडरवाटर लाइफ का मज़ा शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.

(वीकेंड्स 6)
29 मार्च महाशिवरात्रि (gazetted)
30 मार्च गुडफ्राइडे
31 मार्च वीकेंड
1 अप्रेल वीकेंड
इन छुट्टियों में श्रीनगर की वादियों में जाया जा सकता है.

अप्रैल ( 1 मौक़ा)
(वीकेंड्स 7)
27 अप्रैल (एक छुट्टी ले सकते हैं)
28 अप्रैलवीकेंड
29 अप्रैल  वीकेंड
30 अप्रैल बुद्ध पूर्णिमा
1 मई महाराष्ट्र दिवस
इस लॉन्ड वीकेंड में हिमाचल जाया जा सकता है. इसके लिए पहले शिमला के लिए बस लें और फिर वहां से लोकल बस से ट्रेवल कर सकते हैं.

मई में कोई लॉन्ग वीकेंड नहीं है.

ये भी पढ़ेंः 12 स्मार्ट पैकिंग ट्रिक्स

जून ( 1 मौक़ा) 
(वीकेंड्स 8)
15 जून ईद-उल-फित्र
16 जून वीकेंड
17 जून वीकेंड
इन तीन दिनों में आप अपने शहर में जाकर ईद का लुत्फ उठाएं और ढेर सारी सेवईं खाएं.

जुलाई में कोई लॉन्ग वीकेंड नहीं है.

अगस्त ( 2 मौक़े) 
(वीकेंड्स 9)
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त (एक छुट्टी ले सकते हैं)
17 अगस्त पारसी न्यू ईयर (गुजरात, मुंबई वालों के लिए)
इन दिनों में केरल के Anamudi Shola National Park जाया जा सकता है. नेचर लवर्स के लिए यहां जाना मजेदार रहेगा.

(वीकेंड्स 10)
22 अगस्त (ईद-उल-ज़ुहा)
23 अगस्त (एक दिन की छुट्टी ले सकते हैं)
24 अगस्त ओनम का पहला दिन
25 अगस्त वीकेंड
26 अगस्त वीकेंड/रक्षाबंधन
इन वीकेंड्स पर शिलॉन्ग जा सकते हैं.

सितंबर ( 2 मौक़े) 
(वीकेंड्स 11)
1 सितंबर वीकेंड
2 सितंबर वीकेंड
3 सितंबर जन्माष्टमी
जन्माष्टमी के मौके पर कृष्ण के शहर मथुरा जाकर वहां के रंग में रंगिए.
(वीकेंड्स 12)
13 सितंबर गणेश चतुर्थी (gazetted हॉलीडे)
14 सितंबर (एक दिन की छुट्टी ले सकते हैं)
15 सितंबर वीकेंड
16 सितंबर वीकेंड
इन चार दिन की छुट्टियों में झारखंड के शहर ज़िले रामगढ़ जा सकते हैं.

अक्टूबर ( 2 मौक़े) 
(वीकेंड्स 13)

29 सितंबर वीकेंड
30 सितंबर वीकेंड
1 अक्टूबर (एक छुट्टी ले सकते हैं)
2 अक्टूबर गांधी जयंती
इन दिनों कोसानी, चोबटा (उत्तराखंड) जा सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः घूमें दुनिया के 5 सबसे सस्ते देश, जहां भारत का 1 Rs वहां के 200 के बराबर

(वीकेंड्स 14)
18 अक्टूबर राम नवमी
19 अक्टूबर दशहरा
20 अक्टूबर वीकेंड
21 अक्टूबर वीकेंड
इन दिनों रानीखेत जा सकते हैं.

नवंबर ( 1 मौक़ा)
 (वीकेंड्स 15)
3 नवंर वीकेंड
4 नवंबर वीकेंड
5 नवंबर धनतेरस
6 नवंबर (एक दिन की छुट्टी ले सकते हैं)
7 नवंबर दिवाली
8 नवंबर गोवर्धन
9 नवंबर भाई दूज
10 नवंबर वीकेंड
11 नवंबर वीकेंड
साल के सबसे लॉन्ग वीकेंड्स में 9 दिनों में जमकर त्योहारों का मजा लें. ढेर सारी मिठाई और घर का खाना खाएं. एक हफ्ते के लिए केरल भी जाया जा सकता है.

दिसंबर ( 1 मौक़ा)
 (वीकेंड्स 16)
22 दिसंबर वीकेंड
23 दिसंबर वीकेंड
24 दिसंबर (एक दिन की छुट्टी ले सकते हैं)
25 दिसंबर क्रिस्मस डे
साल के आखिर में इन चार दिनों में उस जगह जाएं, जहां आप सालों से जाना चाहते हैं.

ये भी पढ़ेंः यादगार वेकेशन के लिए स्मार्ट होटल ट्रिक्स

[amazon_link asins=’B00FRCNSZ0,B01FDBRDMS,B01E5LINBW,B071G2ZZ85′ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’d88636a5-e4b4-11e7-8dbb-1bbefef7d340′]

 

Shilpi Sharma

Recent Posts

कहानी- काठ की हांडी (Short Story- Kath Ki Handi)

सारे षडयंत्र से अनभिज्ञ सुनीता, जिन्हें हमदर्द समझ रही थी, वही आस्तीन के सांप निकले."सुनीता,…

April 16, 2024

होकार (Short Story: Hokar)

सुधीर सेवेकर कागदपत्रं हातात आली की, मी तुमची ‘केस’ तयार करतो. वरती पाठवतो. काही आठवड्यात…

April 16, 2024

तारक मेहताच्या सोनूने खरेदी केली नवीकोरी कार, म्हणाली महाग नाहीय… पण (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Fame Palak Sindhwani Buys New Car Watch Video)

'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' या टीव्ही शोमध्ये सोनूची भूमिका साकारणारी अभिनेत्री पलक सिधवानी हिने…

April 16, 2024

नाटककार रत्नाकर मतकरी यांचं ‘अलबत्या गलबत्या’ हे गाजलेलं बालनाट्य आता थ्रीडी चित्रपटाच्या स्वरुपात झळकणार (Albatya Galbatya Marathi Natak In 3d Film)

नाटककार रत्नाकर मतकरी यांचं ‘अलबत्या गलबत्या’ हे गाजलेलं बालनाट्य आता थ्रीडीमध्ये रुपेरी पडद्यावर पाहता येणार…

April 16, 2024
© Merisaheli