साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभास के पूरे नाम को शायद ही कोई जानता होगा. उनका असली नाम उप्पलापति वेंकट सूर्यनारायण प्रभास राजू है. प्रभास…
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभास के पूरे नाम को शायद ही कोई जानता होगा. उनका असली नाम उप्पलापति वेंकट सूर्यनारायण प्रभास राजू है. प्रभास रहते तो हैदराबाद में हैं, लेकिन उनका जन्मस्थान चेन्नई है. 23 अक्टूबर 1979 को जन्मे प्रभास के पिता काफी मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर थे, उनका नाम उप्पलापति सूर्यनारायण राजू था. प्रभास ने हैदराबाद के नालंदा कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की है. इसके बाद विशाखापटनम के सत्यानंद फिल्म स्टूडियो से भी उन्होंने पढ़ाई की है.
प्रभास खाने-पीने के काफी ज्यादा शौकीन हैं. फिल्मों में आने से पहले वो अपना एक होटल खोलना चाहते थे, लेकिन फिल्मों में आने की वजह से उनका वो सपना अधूरा रह गया. साल 2002 में प्रभास ने अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. उनकी पहली फिल्म ‘ईश्वर’ थी.
इसके बाद उन्होंने बाहुबली सीरीज की दोनों फिल्मों सहित कुल 20 फिल्में की हैं. फिल्मों के अलावा वो सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं. आए दिन वो अपने वीडियोज और फोटोज फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. उनके पोस्ट को फैंस काफी पसंद करते हैं. जहां तक प्रभास के आने वाले फिल्म की बात है तो वो जल्द ही फिल्म ‘आदिपुरुष’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वो भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं. उनके साथ इस फिल्म में कृति सैनन और सैफ अली खान भी नजर आने वाले हैं. यही नहीं इसके अलावा वो फिल्म ‘सलार’ में भी नजर आने वाले हैं, जिसे लेकर चर्चा जोरों पर है.
इन दिनों प्रभास को लेकर एक और खबर काफी चर्चा में है कि वो बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन को डेट कर रहे हैं. इनके डेटिंग की खबरें करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ के शो के बाद से शुरु हुई है. दरअसल शो में जब कॉलिंग सेगमेंट राऊंड आया तो कृति ने इस दौरान प्रभास को कॉल किया था. तभी से दोनों के बीच प्यार होने की बात सामने आने लगी थी. खबरों की मानें तो दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
दरअसल कृति सेनन के साथ प्रभास का बॉन्ड फिल्म ‘आदिपुरुष’ के सेट पर ही स्ट्रॉन्ग हुआ है. उन दोनों के रिलेशन ने हर किसी को हैरान करने का काम किया है, क्योंकि प्रभास की छवी काफी शाई इंसान की रही है. हालांकि कृति के साथ वो काफी खुलकर बात करते हैं. वैसे इस बारे में ना तो कृति ने और ना ही प्रभास ने कुछ बोला है, इसलिए उनके रिश्ते के बारे में ज्यादा कुछ बोलना थोड़ी जल्दबाजी हो सकती है.
मुंबई में हुए एक इवेंट में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी पत्नी कियारा आडवाणी के…
एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से एक और बुरी खबर सामने आ रही है. कई हिट टीवी शोज…
आज नवरात्रि के चौथे दिन अंबे मां के चौथे स्वरूप कूष्मांडा की पूजा-आराधना की जाएगी.…
“तुम्हें याद है हमारी पहली मुलाक़ात भी इसी तरह हुई थी. लाइब्रेरी में दोनों के…
बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने अपने प्रेगनेंसी पीरियड़ को खूब एंजॉय किया था और अब…
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर की लाडली बहन अंशुला कपूर (Arjun…