Entertainment

अब मां स्मिता पाटिल के नाम से जाने जाएंगे प्रतीक बब्बर, मां को सम्मान देने के लिए अपने नाम में किया बदलाव, बोले- अब हमेशा मां का नाम रहेगा साथ (Prateik Babbar changes his name, Adds Patil to his name to pay tribute to his Late mother, Says- Smita Patil will live on through my name forever)

बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) अक्सर किसी न किसी कारण सुर्खियों में रहते हैं, कभी फिल्मों को लेकर तो कभी पर्सनल लाइफ और लव लाइफ को लेकर तो अभी अपने पिता राज बब्बर (Raj Babbar) से अपने रिश्तों को लेकर. लेकिन इस बार एक्टर ने कुछ ऐसा किया है, जिसकी वजह से एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं.

प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) ने भले ही मां स्मिता पाटिल (Smita Patil)/को बहुत छोटी उम्र में खो दिया हो, लेकिन मां उनकी स्मृतियों में हमेशा बनी रहती हैं और वो अक्सर मां के बारे में बात करते रहते हैं. अब मां को सम्मान देने के लिए प्रतीक ने अपना नाम (Prateik Babbar changes his name) बदलने की घोषणा की है.

प्रतीक बब्बर ने मां स्मिता पाटिल को श्रद्धांजलि देते हुए अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल्स पर नाम बदल लिया है. प्रतीक बब्बर ने अब अपना नाम प्रतीक पाटिल बब्बर रख लिया है. अपने इस फैसले के बारे में बात करते हुए प्रतीक ने कहा, “मेरे पिता और मेरे पूरे परिवार, मेरे दिवंगत नाना-नानी और मेरी दिवंगत मां के आशीर्वाद से मैंने अपने नाम में अपनी मां का सरनेम जोड़ने का फैसला किया है, जो मेरा नया स्क्रीन नाम भी होगा, मेरा नाम अब ‘प्रतीक पाटिल बब्बर’ हो गया है.”

प्रतीक ने बताया कि अब से उन्हें हर जगह इसी नाम से जाना जाएगा. “जब मेरा यह नाम फिल्म क्रेडिट में या कहीं भी दिखाई देगा, तो यह मेरे लिए बहुत इमोशनल मोमेंट होगा. मैं चाहता हूं कि मेरे लिए, लोगों और दर्शकों के लिए मेरा नाम मेरे साथ-साथ मेरी मां की असाधारण और शानदार विरासत की भी याद दिलाए. इसके साथ मेरी मां स्मिता पाटिल की काबिलियत भी याद की जाए.” प्रतीक ने बताया कि मां के सरनेम पाटिल को अपने नाम में शामिल करने का फैसला मां के लिए गहरे प्यार और सम्मान का प्रतीक होगा और ये उनके लिए भी अपनी खुद की पहचान जैसा है.”

प्रतीक ने आगे कहा, ‘मेरी मां अब मेरे हर उस कोशिश का हिस्सा होंगी जिसमें मैं अपनी एनर्जी लगाता हूं. हालांकि वह पहले भी मेरे मेरा हिस्सा थीं, लेकिन मेरे नाम के हिस्से के रूप में उनका सरनेम मेरे इमोशन को स्ट्रोंग करता है. उनको गए इस साल 37 साल हो जाएंगे, लेकिन उनकी यादें आज भी हमारे साथ हैं. मेरे नाम से स्मिता पाटिल हमेशा हमारे बीच ज़िंदा रहेंगी.”

स्मिता पाटिल बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं और आज भी उनको एक्टिंग के लिए उन्हें याद किया जाता है. ये बेहद दुःखद ही रहा कि साल 1986 में महज 31 साल की उम्र में स्मिता पाटिल का निधन हो गया. प्रतीक को जन्म देने के कुछ ही हफ्तों बाद स्मिता पाटिल ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. प्रतीक आज भी मां को खोने का दर्द भूल नहीं पाए हैं और सोशल मीडिया पोस्ट्स के ज़रिये अक्सर मां को याद करते रहते हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

बीमारियों से दिलाएंगी छुटकारा अदरक की ये इफेक्टिव होम रेमेडीज़ (11 Surprising Health Benefits Of Ginger)

यूं तो अदरक हमारे रोज़मर्रा के खानपान में शामिल ही रहता है, फिर वो सुबह…

April 16, 2024

लहान मुलांना धाडस आणि जिद्दीचं बाळकडू देणाऱ्या ॲनिमेटेड ‘बुनी बियर्स’ चित्रपटाचे पोस्टर लॉंच! (The Poster Launch Of The Animated Movie ‘Bunny Bears’, Which Gives Courage And Stubbornness To Children!)

कोवळ्या वयात असणाऱ्या मुलांच्या अंगी चांगल्या संस्कारांची जर पेरणी झाली, तर मुलं मोठी होऊन नक्कीच…

April 16, 2024

‘कौन बनेगा करोडपती’च्या १६ व्या सीझनची घोषणा, अमिताभ बच्चनचा प्रोमो व्हायरल ( Kaun Banega Crorepati 16 Promo Registration Begins Amitabh Bachchan Announces It)

'कौन बनेगा करोडपती'च्या चाहत्यांसाठी एक आनंदाची बातमी आहे. अमिताभ बच्चन लवकरच त्यांच्या शोच्या 16व्या सीझनसह…

April 16, 2024
© Merisaheli