Categories: TVEntertainment

अदिति मलिक अपने बच्चे का वेलकम करने के लिए हैं तैयार, होने वाली मॉमी ने ‘बेबी मलिक’ के लिए लिखा इमोशनल नोट (Pregnant Addite Malik is All Set to Welcome Her Baby, She Writes an Emotional Note for Baby Malik)

टीवी के फेमस एक्टर मोहित मलिक और उनकी पत्नी अदिति मलिक अपने बच्चे का इस दुनिया में स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. अदिति मलिक इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों को एन्जॉय कर रही हैं और बेबी मलिक का बेसब्री से इंतज़ार कर रही हैं. अदिति मलिक अपने बच्चे का वेलकम करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं और होने वाली मॉमी ने बेबी मलिक के लिए एक इमोशनल नोट भी लिखा है, जो कोरोना संकट के दौरान इस दुनिया में आने वाला है. अदिति ने अपने नोट में बेबी मलिक की हमेशा रक्षा करने का वादा किया है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अदिति मलिक अपने थर्ड ट्राइमेस्टर में हैं और अपने पति मोहित मलिक से साथ इस दुनिया में अपने बच्चे का स्वागत करने वाली हैं, लेकिन महामारी के इस दौर में उन्हें अपने बच्चे की सेफ्टी की चिंता भी सता रही है. अदिति ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से पति मोहित के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है और कैप्शन लिखा है- ‘आप एक अनसीन समय में इस दुनिया में आने वाले हैं… मुश्किल, चुनौतीपूर्ण, वायरस केंद्रित, लेकिन याद रखें कि हम हमेशा आपके लिए रहेंगे और हमेशा आपकी रक्षा करेंगे. हमें आपके आगमन का बेसब्री से इंतज़ार है, क्योंकि आपने हमारे जीवन को सबसे सुंदर तरीके से बदल दिया है.’

प्रेग्नेंट एक्ट्रेस अदिति अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी के हर अनुभव को अपने फैन्स के साथ लगातार शेयर करती आ रही हैं. मॉमी बनने को लेकर अपनी उत्सुकता और कृतज्ञता को वो अक्सर सोशल मीडिया पर ज़ाहिर करती हैं. अदिति अक्सर अपने बेबी बंप के साथ खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करती रहती हैं. बता दें कि अदिति मलिक का अप्रैल की शुरुआत से गर्भावस्था का नौवां महीना शुरू हो गया है और एक्ट्रेस किसी भी समय खुशखबसी सुना सकती हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इससे पहले मोहित ने भी एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने एक छोटा और प्यारा संदेश लिखा था. मोहित के इस मैसेज से उनके पिता बनने की खुशी साफ तौर पर झलक रही थी. तस्वीर में मोहित अपनी वाइफ अदिति के गालों पर किस करते नज़र आए. उन्होंने अपने पोस्ट के ज़रिए यह भी बताया कि वो जल्द दो से तीन होनेवाले हैं और अपने बच्चे के लिए वो और इंतज़ार नहीं कर पा रहे हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हाल ही में अदिति मलिक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से तस्वीरें पोस्ट करके अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी दिखाई है. अदिति तस्वीर में अपने पति के साथ बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. वहीं मोहित भी अपनी टी-शर्ट ऊपर करके अपना पेट दिखा रहे हैं. इस दौरान दोनों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है. तस्वीर में येलो टीशर्ट और ब्लैक शॉर्ट पहनकर अदिति कमाल की लग रही हैं, जबकि मोहित ने ग्रीन टीशर्ट और क्रीम कलर का पैंट कैरी किया है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि टीवी एक्टर मोहित मलिक और अदिति शादी के करीब 10 साल बाद पैरेंट्स बनने जा रहे हैं. शादी के 10 साल बाद जब अदिति प्रेग्नेंट हुईं तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. कपल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बेहद खास अंदाज़ में फैन्स को प्रेग्नेंसी की गुड़ न्यूज़ दी थी. अब जल्द ही उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है, जिसे लेकर दोनों काफी एक्साइटेड हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी – आहिस्ता आहिस्ता (Short Story- Aahista Aahista)

"क्यों बात का बतंगड़ बना रहे हो. राज मेरे मन में तुम्हारे लिए वैसी कोई…

May 31, 2023

करीना कपूर खान ने की हसबैंड सैफ अली खान के इस टैलेंट की जमकर तारीफ, बोली- ‘वे केवल बेस्ट एक्टर ही नहीं हैं’ (Kareena Kapoor Khan Praises Saif Ali Khan’s THIS Skill, Says He Is Not Just ‘The Best Actor’)

बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस करीना कपूर खान F1 ग्रैंड प्रिक्स मोनाको (फॉर्मूला वन मोटर…

May 31, 2023
© Merisaheli