बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा साल 2016 में अपने बॉयफ्रेंड जीन गुडएनफ के साथ शादी करके लॉस एंजेलिस शिफ्ट हो गई हैं. उसके बाद कपल सरोगेसी के जरिए ट्विंस बेबी बॉय और बेबी गर्ल के पेरेंट्स बने. अक्सर एक्ट्रेस अपने ट्विंस बच्चों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
प्रीति जिंटा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने ट्विंस बच्चों जय और जिया के साथ अपनी की लेटेस्ट फोटोज शेयर की है. शेयर की लेटेस्ट फोटोज में लॉस एंजेलिस के घर में रहने वाली प्रिटी जिंटा अपनी मिलियन डॉलर की स्माइल को फ्लॉन्ट करती हुई अपने ट्विंस बेटे और बेटी को बड़ी गर्मजोशी से कसकर गले लगाती हुई दिखाई दे रही है.
इन क्यूट फोटोज में दोनों बच्चों के फेस नज़र नहीं आ रहे हैं. लेकिन कल हो ना हो एक्ट्रेस के फेस पर अपने बच्चों को गले लगाने की खुशी साफ झलक रही है.
डिंपल स्माइल वाली एक्ट्रेस ने लॉस एंजेलिस की कोल्ड रैनी मॉर्निंग से खुद को बचाने के लिए ब्लैक जैकेट के साथ मैचिंग पेंट्स औए स्नीकर्स पहने हुए हैं.
इन प्यारी तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- सिर्फ प्यार, प्यार, प्यार, प्यार #टिंग साथ में एक्ट्रेस ने बहुत सारे रेड हार्ट वाले इमोजी बनाए हैं. प्रीति और बच्चों की इन तस्वीरों को उनके फैंस लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं.
गणेश चतुर्थी, भगवान गणेश की पूजा और उत्सव का समय है. गणेश की मूर्ति भक्त…
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) हर साल धूमधाम से गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट (Ganesh Chaturthi) करते हैं.…
'कुंडली भाग्य' या लोकप्रिय टीव्ही शोमध्ये प्रीताची भूमिका साकारणाऱ्या श्रद्धा आर्याला कोणत्याही ओळखीची गरज नाही.…
बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की बहन रिद्धिमा साहनी (Riddhima Sahni) भले…
"बाहर निकलो सब!" लोगों की भीड़ जुटने से मेरी हिम्मत बढ़ चुकी थी. डरी हुई…
मलायका अरोरा सध्या शॉकमध्ये आहे. तिचे वडील अनिल मेहता यांनी काल घराच्या बाल्कनीतून उडी मारून…