बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने अपने फिल्मी करियर में कई शानदार फिल्में की हैं, लेकिन जीन गुडइनफ (Gene Goodenough) से शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बनाते हुए अपनी फैमिली लाइफ पर फोकस करना शुरु कर दिया. हालांकि सोशल मीडिया के जरिए वो अपने फैन्स के साथ जुड़ी हुई हैं और अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स शेयर करती रहती हैं. प्रीति दो बच्चों जिया और जय की मां हैं, जिनका जन्म साल 2021 में सरोगेसी के जरिए हुआ था. एक्ट्रेस ने अभी तक अपने बच्चों का चेहरा रिवील नहीं किया है, लेकिन बच्चों के साथ वो अक्सर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने अपने बेटे की तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें शेफ बने जय गुडइनफ (Jai Goodenough) अपने नन्हे हाथों से रोटी बनाते नजर आ रहे हैं.
प्रीति जिंदा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ क्यूट फोटोज शेयर की हैं, जिनमें उनका तीन साल का लाड़ला जय रोटियां बनाता दिख रहा है. जय अपने हाथ में बेलन पकड़े हुए किचन में रोटी बना रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर प्रीति ने बताया कि उन्होंने जय और नानी मां के हाथ की रोटियां खाईं. यह भी पढ़ें: अपने ट्विंस बच्चों के साथ प्रीति जिंटा ने शेयर की फोटो, सिंगल पैरेंट्स के लिए एक्ट्रेस ने कही ये बात (Preity Zinta Shares Photo With Her Twins, Actress Gives Shoutout To Single Parents)
एक्ट्रेस ने तस्वीरों को पोस्ट कर कैप्शन में लिखा है- ‘जिंदगी में सबसे अच्छी चीजें फ्री हैं, जैसे नानी मां और हमारे सबसे छोटे शेफ जय के हाथ से बनाई गई इस रोटी को खाने का सुख. सभी को हैप्पी संडे…’ शेफ बने नन्हे जय की इन तस्वीरों पर फैन्स प्यार लुटा रहे हैं.
तस्वीरों पर प्यार लुटाते हुए एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है- ‘सुंदर बच्चों के लिए आप भाग्यशाली हैं’, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- ‘यह अच्छा लग रहा है, क्या आप मुझे इसमें से कुछ दे सकती हैं दीदी’. वहीं तीसरे ने लिखा है- ‘सो क्यूट.’ उधर एक यूजर ने लिखा है- ‘क्यूटी द्वारा बनाया गया यम्मी पराठा.’
बता दें कि प्रीति जिंटा ने 29 फरवरी साल 2016 में जीन गुडइनफ से शादी की थी. दोनों ने लीप ईयर वेडिंग की थी और उनकी शादी को 8 साल से ज्यादा हो चुके हैं. एक्ट्रेस के पति जीन गुडइनफ लॉस एंजेलिस में फाइनेंशियल एनालिस्ट हैं. दोनों की मुलाकात तब हुई थी, जब प्रीति अमेरिका घूमने के लिए गई थीं और पहली ही मुलाकात में दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे.
जीन गुडइनफ और प्रीति जिंटा ने करीब 5 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर उन्होंने शादी करने का फैसला किया. जीन गुडइनफ से शादी करने के बाद प्रीति जिंटा अपने पति के साथ लॉस एंजेलिस में शिफ्ट हो गई थीं और फिल्मों से दूरी बनाते हुए अपनी फैमिली लाइफ पर फोकस करने लगीं. यह भी पढ़ें: प्रीति जिंटा ने शेयर कीं ट्विन्स जय और जिया की लेटेस्ट फोटोज, गर्मजोशी से बच्चों को गले लगाते हुए की ‘किसेस’ की बरसात, फैंस ने लुटाया इन तस्वीरों पर अपना प्यार (Preity Zinta Gives Warm Hug To Her Twin Kids Jai And Gia In New PICS, Fans Shower Love)
बहरहाल, प्रीति जिंटा के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 1998 में फिल्म ‘दिल से’ से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने ‘सोल्जर’, ‘संघर्ष’, ‘क्या कहना’, ‘हर दिल जो प्यार करेगा’, ‘मिशन कश्मीर’, ‘चोरी-चोरी चुपके चुपके’, ‘वीर जारा’, ‘कोई मिल गया’, ‘कभी अलविदा ना कहना’, ‘इश्क इन पेरिस’, ‘मैं और मिसेज खन्ना’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है.
मैं मां के जीवन, उनके स्वभाव, उनके व्यवहार, उनके त्याग, उनके स्नेह की एक-एक बात…
बॉलीवुड मेकर और एक्टर अनुराग कश्यप (Film Maker And Actor Anurag Kashyap) की बेटी आलिया…
करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) और शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) को बॉलीवुड की बेस्ट सास…
बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर और क्यूट कपल में से एक कैटरीना कैफ और विक्की कौशल…
बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर सलमान खान (Salman Khan) अभी तक सिंगल हैं, लेकिन कई…
Just because hot and sweaty summers are behind us doesn’t mean skincare should take a…