अपने बर्थडे डिनर डेट के लिए प्रियंका ने ब्लैक फुल स्लीव्स टॉप और हाई वेस्ट फ्लेर्ड पोल्का डॉट पैंट्स पहना. प्रियंका इस आउटफिट में बेहद गॉर्जियस लग रहीं थी. निक ने ग्रे स्वेटशर्ट को ओलिव ग्रीन पैंट्स के साथ पहना.
बता दें कुछ दिन पहले खबर आई थी कि प्रियंका के बर्थडे को खास बनाने के लिए उनके बॉयफ्रेंड निक जोनस पूरी तरह से जुट गए हैं. खबरों की माने तो निक उन्हें एक स्पेशल सरप्राइज देनेवाले हैं. एक डेली में छपी रिपोर्ट के अनुसार, निक जोनस ने प्रियंका के स्पेशल दिन के लिए एक रोमांटिक ट्रिप प्लान किया है. उन्होंने इसके लिए बुकिंग भी करा ली है. ये भी पढ़ेंः निक जोनस से पहले इन 5 सेलेब्स को डेट कर चुकी हैं प्रियंका चोपड़ा