Close

प्रियंका ने लंदन में निक जोनस के साथ मनाया Birthday (Priyanka Celebrated Her Birthday With Nick In London)

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा आज 36 वर्ष की हो गईं. वे इस ख़ास दिन को लंदन में अपने बॉयफ्रेंड निक जोनस के साथ सेलिब्रेट कर रही हैं. दोनों को चिलटर्न फायरहाउस, लंदन से निकलते हुए देखा गया. यह रेस्टोरेंट सेलेब्रिटीज़ के बीच बेहद मशहूर है.  दोनों के एक साथ इस ख़ास दिन को एन्जॉय किया. देखें पिक्स Priyanka Birthday With Nick

अपने बर्थडे डिनर डेट के लिए प्रियंका ने ब्लैक फुल स्लीव्स टॉप और हाई वेस्ट फ्लेर्ड पोल्का डॉट पैंट्स पहना. प्रियंका इस आउटफिट में बेहद गॉर्जियस लग रहीं थी. निक ने ग्रे स्वेटशर्ट को ओलिव ग्रीन पैंट्स के साथ पहना.

Priyanka Birthday With Nick Priyanka Birthday in London

बता दें कुछ दिन पहले खबर आई थी कि प्रियंका के बर्थडे को खास बनाने के लिए उनके बॉयफ्रेंड निक जोनस पूरी तरह से जुट गए हैं. खबरों की माने तो निक उन्हें एक स्पेशल सरप्राइज देनेवाले हैं. एक डेली में छपी रिपोर्ट के अनुसार, निक जोनस ने प्रियंका के स्पेशल दिन के लिए एक रोमांटिक ट्रिप प्लान किया है. उन्होंने इसके लिए बुकिंग भी करा ली है. ये भी पढ़ेंः निक जोनस से पहले इन 5 सेलेब्स को डेट कर चुकी हैं प्रियंका चोपड़ा

Share this article