Entertainment

प्रियंका चोपड़ा की शादी की रस्में शुरू (Priyanka Chopra And Nick Jonas Wedding Celebrations Begin With Puja)

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) की शादी (Wedding) की रस्में आज से शुरू हो गईं. इसकी शुरुआत प्रियंका के मुंबई स्थित घर पर पूजा के साथ की गई. इस अवसर पर प्रियंका ने एम्ब्रॉयडरीड पेस्टल ब्लू कलर का सलवार-सूट पहना था, जबकि निक ने पाउडर पिंक कलर का कुर्ता-पायजामा पहना था. इस प्री वेडिंग पूजा में निक के भाई जो जोनस और उनकी मंगेतर सोफी टर्नर भी शामिल हुईं. आपको बता दें कि निकयंका की शादी में शामिल होने के लिए जो और सोफी रविवार को ही भारत पहुंच गए थे. सोफी ने इस अवसर पर ट्रडिशनल इंडियन कपड़े पहने थेे. प्रियंका और निक ने घर के बाहर मीडिया का हाथ हिलाकर स्वागत किया. प्रियंका और निक जल्द ही अपने-अपने परिवार के साथ जोधपुर के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां उनकी शादी होनेवाली है.

आपको बता दें कि कल यानी 29 नवंबर को प्रियंका उमेद भवन में मेहंदी सेरेमनी  होस्ट करेंगी, उसके बाद संगीत का फंक्शन होगा. उसके अगले दिन यानी 30 नवंबर को निकयंका अपने क़रीबी दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए कॉकटेल पार्टी ऑर्गनाइज़ करेगी और फिर 1 दिसंबर को हल्दी की रस्म होगी.

क़रीबी सूत्रों से यह पता चला है कि निक और प्रियंका अपनी शादी में शामिल होनेवाले मेहमानों को सिल्वर कॉइन भेंट करेंगे, जिसके एक तरफ उन दोनों के नाम के पहले अक्षर और दूसरी तरफ़ गणेश व लक्ष्मी मां की तस्वीर बनी होगी. यह शादी इसलिए भी ख़ास है, क्योंकि सूत्रों के अनुसार शादी के वेन्यू पर पहुंचने के लिए हैलीकॉप्टर बुक किए गए हैं. चूंकि प्रियंका नहीं चाहतीं कि उदयपुर पहुंचने पर कोई उनकी तस्वीर क्लिक करे, इसलिए प्रियंका को वेन्यू पर पहुंचाने और वहां से वापिस उदयपुर ले जाने के लिए चॉपर बुक किया गया है. इतना ही नहीं, मेहमान भी वेडिंग वेन्यू पर चॉपर से ही पहुंचेंगे.

रिपोर्ट्स के अनुसार, 29 नवंबर और 3 दिसंबर के लिए एक हैलीकॉप्टर बुक किया गया है. उदयपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद प्रियंका हैलीकॉप्टर में बैठकर उमेद भवन पर लैंड करेंगी. यही हैलीकॉप्टर मेहमानों को भी उदयपुर से जोधपुर लेकर आएगा.

ये भी पढ़ेंः शादी से पहले ग्रह शांति पूजा में दिखा ईशा अंबानी का रॉयल लुक, तस्वीर हुई वायरल (Isha Ambani Seen In A Grand Sabyasachi Lehenga For Pre-Wedding Pooja)

 

Shilpi Sharma

Recent Posts

हास्य काव्य- श्रीमतीजी की होली (Poem-Shrimatiji Ki Holi)

होली की चढ़ती खुमारी मेंचटकीले रंगों भरी पिचकारी मेंश्रीमान का जाम छलकता हैकुछ नशा सा…

March 24, 2024

‘गोविंदा’ दहीहंडी पथकाने गाठली अतुलनीय उंची : गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्डने घेतली नोंद  (Maharashtra ‘Govinda Team’ Enters In Guinness Book of World Record : ” OMG, Yeh Mera India” Program Streaming Their World Record On TV)

जय जवान पथकाने एका सांस्कृतिक उत्सवात सर्वाधिक उंचीचा मानवी मनोरा उभारून गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड…

March 24, 2024

कहानी- दूसरी ग़लती (Short Story- Doosari Galti)

यह अंतिम कार्य भी पूरा करके वो अपने घर पहुंचा. जीवन में इतना बड़ा तूफ़ान…

March 24, 2024

शर्माची सारखे माझे फोटो काढायचे अन् मी… कंगनाने शेअर केली बालपणीची आठवण (Kangana Ranaut Childhood Photos and stories )

बॉलिवूड अभिनेत्री कंगना रणौत तिच्या वक्तव्यांमुळे, तिच्या स्टाइलमुळे दररोज मीडियामध्ये चर्चेत असते. कोणत्याही विषयावर आपले…

March 24, 2024
© Merisaheli