- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ ...
Home » वेब सीरीज ‘सिटाडेल...
वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ की शूटिंग के दौरान घायल हुई प्रियंका चोपड़ा, एक्ट्रेस ने शेयर की चोट लगी सेल्फी (Priyanka Chopra Injured During shooting Of Web Series ‘Citadel’, Actress Shares Blood Stained Selfie)

इंटरनेशनल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा आजकल अपनी आगामी वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ की शूटिंग में बिजी है. हाल ही में एक्ट्रेस ने वेब सीरीज़ के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में प्रियंका के चेहरे से खून बहता हुआ दिखाई दे रहा है. खून से लथपथ इन तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा है कि वेब सीरीज़ ‘सिटाडेल’ की शूटिंग करते हुए उन्हें ये चोट लगी है.
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा आजकल लंदन में हैं और अपनी पहली वेब सीरीज़ सिटाडेल की शूटिंग में व्यस्त है. शूटिंग में व्यस्त रहने के बावजूद प्रियंका सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर उनके प्रशंसक और चाहने वाले परेशान हो गए
प्रियंका चोपड़ा द्वारा शेयर की इन सेल्फी वाली तस्वीरों में उनके चेहरे पर चोट लगी हुई है और उसमें से खून बह है.चोट लगी सेल्फी वाली तस्वीरों हो अपनी इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में शेयर किया है.
खून से सनी इन तस्वीरों को देखकर उनके फैंस काफी परेशान हो गए. चोट वाली सेल्फी शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी लिखा कि वेब सीरीज़ सिटाडेल की शूटिंग के दौरान उन्हें ये चोट लगी.
प्रियंका द्वारा शेयर की चोट लगी पहली तस्वीर में एक्ट्रेस के चेहरे पर मिट्टी लगी हुई है. दूसरी तस्वीर में उनके माथे से खून बहता दिखाई दे रहा है. उनकी आइब्रो में भी छोटा सा कट नज़र आ रहा है. इन तस्वीरों को पोस्ट कर एक्ट्रेस ने फैंस से सवाल किया है, ” क्या ये सच है या नहीं’.शूटिंग के दौरान घायल हुई प्रियंका की ये फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. फैंस उनके कमेंट सेक्शन में जमकर कमेंट कर और उन्हें अपना ख्याल रखने की सलाह दे रहे हैं।
असल में ये चोट लगी तस्वीरें प्रियंका चोपड़ा की वेब सीरीज़ सिटाडेल की शूटिंग के दौरान की हैं. प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि असली में उन्हें आइब्रो पर चोट लगी है. मगर, माथे पर लगा खून असली नहीं है, ये मेकअप किया है.
पीसी के वर्कफ़्रंट की बात करें, तो उनके हाथ में ‘सिटाडेल’ के अलावा कई और फिल्में है। वे टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल 7 में भी नजर आएंगी। हॉलीवुड के अलावा प्रियंका बॉलीवुड में भी कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ अपनी फिल्म ‘जी ले जरा’ में दिखाई देंगी.