Close

प्रियंका चोपड़ा ने शादी से पहले ही 30 की उम्र में करा लिया था अपना एग फ्रीज़, बोलीं- मुझे बच्चा चाहिए था, मुझे करियर में भी बहुत कुछ हासिल करना था (Priyanka Chopra reveals she had frozen her eggs in early 30s upon her mother Madhu Chopra’s advice, Says- Says ‘I Wanted Kids…I wanted to focus on my career)

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने हाल ही में डैक्स शेफर्ड (Dax Shepherd) के पोडकास्ट पर अपनी जिंदगी से जुड़े कई पहलुओं पर बात की है और कई चौंकाने वाले खुलासे किए. पर्सनल लाइफ से लेकर करियर, लव लाइफ से लेकर निक जोनस से शादी तक कई मुद्दों पर उन्होंने बेझिझक अपनी लाइफ का हर सच बताया. इसी कड़ी में उन्होंने ये खुलासा भी किया कि उन्होंने 30 की उम्र में ही अपने एग फ्रीज़ (Priyanka Chopra Froze Her Eggs) करा लिए थे, ताकि बाद में हेल्दी बेबी प्लान कर सकें.

प्रियंका चोपड़ा ने डैक्स शेफर्ड को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में मां बनने के अपनी ख्वाहिश के बारे में खुलकर बात की. "मुझे हमेशा से बच्चे पसंद थे. मुझे बच्चे चाहिए थे और इसीलिए मैं निक (Nick Jonas) को डेट नहीं करना चाहती थी, क्योंकि मुझे लगता था कि पता नहीं 25 की उम्र में उसे बच्चा चाहिए या नहीं. मुझे बच्चे इतने पसंद हैं कि मैं यूनीसेफ में भी बच्चों के साथ काफी वक्त गुज़ारती हूँ. मैं बच्चों के हॉस्पिटल में वॉलंटियर होती हूं. मैं बड़ों से कहीं अधिक समय बच्चों के साथ बिताया करती हूं. मेरी हमेशा इच्छा थी कि मैं मां बनूं, इसलिए मां के कहने पर मैंने 30 साल की उम्र में ही अपने एग्स को फ्रीज कर दिया. मेरी मां मधु चोपड़ा (Madhu Chopra) जो खुद एक गायनोलॉजिस्ट हैं, का मानना है कि 35 साल के बाद महिलाओं को मां बनने में काफी प्रॉब्लम्स आती हैं."

प्रियंका ने आगे कहा, "मां ने कहा कि अब 36 की होनेवाली हो, अब ये एग फ्रीज़ करवा लो. मैं अपने यंग फ्रेंड्स से भी कहती हूं कि बायलॉजिकल क्लॉक रियल है. 35 के बाद प्रेग्नेंट होना बहुत मुश्किल हो जाता है, खासकर उन महिलाओं के लिए जो जीवन भर काम करती रहती हैं, लेकिन अब मेडिकल साइंस ने इतनी तरक्की कर ली है कि अगर आप इसे अफोर्ड कर सकते हैं तो इसे ज़रूर कराना चाहिए. मैं तो लोगों से कहूंगी हूं कि आप एक कार के लिए पैसे बचाते हैं, इस क्रिसमस पर ये करें, ये सबसे अच्छा गिफ्ट है जो आप खुद को देंगे. इससे आप जितना लम्बे समय तक चाहें ल, काम कर सकती हैं, आपके एग उसी उम्र के होंगे जब आपने उन्हें फ्रीज किया है. मैंने अपने एग फ्रीज़ कराके एक फ्रीडम सा महसूस किया था.

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस पिछले साल जनवरी में एक बच्ची मालती मैरी चोपड़ा जोनस (Malti Marie) के पैरेंट बने. शादी के 3 साल बाद उन्होंने पैरेंट बनने का फैसला किया था. मेडिकल इशू की वजह से प्रियंका चोपड़ा सरोगेसी के ज़रिए मां बनी थीं.

Share this article