Close

फ्रेंड की शादी में पति निक जोनस के साथ मस्ती करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने शेयर कीं तस्वीरें, क्लीवेज कट रेड ड्रेस में दिखा एक्ट्रेस का बोल्ड लुक (Priyanka Chopra Shares Inside Pics Of All The Fun She Had With Nick Jonas At Friend’s Wedding)

हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया बेहद स्टनिंग शेयर कीं हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस के साथ उनके पति निक जोनस भी हैं. असल में ये तस्वीरें कपल के फ्रेंड की शादी की हैं और शादी में कपल एक साथ मस्ती करता हुआ नज़र आ रहा है. इन ग्लैमरस फोटोज में प्रियंका का बोल्ड लुक दिखाई दे रहा है.

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों की एक सीरीज़ शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस के साथ उनके एक्टर और सिंगर पति निक जोनस भी थे.

दरअसल प्रियंका पति निक के साथ अपने फ्रेंड की शादी में गई थी. शादी यूएस  के टेक्सास में थी.

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में प्रियंका क्लीवेज कट, लॉन्ग स्ट्रैपलेस रेड कलर के सेक्सी गाउन में नज़र आ रही हैं. इस ड्रेस में एक्ट्रेस को बोल्ड और हॉट लुक दिख रहा था.

एक्ट्रेस ने अपने लुक को न्यूड मेकअप और खुले बालों के साथ कम्पलीट किया है. वहीं निक ने अपने लुक को क्रिस्प ग्रे सूट कम्प्लीमेंट किया है.  

 शादी में प्रियंका और निक कपल के साथ पोज़ देते हुए दिखाई दे रहे हैं.  प्रियंका और निक ने अपने बाकी फ्रेंड्स के साथ भी काफी तस्वीरें क्लिक कीं

शेयर की गई इन तस्वीरों के साथ प्रियंका ने कैप्शन लिखा- ''2 वंडरफुल लोगों का मिलन मुझे हमेशा देखने के लिए मिलता है. कोनी और जेसी आपका प्यार बहुत खूबसूरत है. आपके जीवन में हमेशा खुशियां और खुशियां बनी रहे. हमें अपनी खशी का हिस्सा बनने और इनवाइट करने के लिए धन्यवाद! @tialouwho और @cavanaughjames! मैंने आप सब को बहुत मिस किया  #chengingtopowell."

प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो जल्द ही प्रियंका चोपड़ा इंग्लिश वेब सीरीज 'सिटाडेल' में नजर आएंगी.

और भी पढ़ें: #Good News: दूसरी बार पैरेंट्स बनने जा रहे हैं ‘खतरों के खिलाड़ी’ फेम मोहित मलिक और अदिति मलिक, घर में गूंजेंगी दूसरे नन्हे की किलकारियां (‘Khatron Ke Khiladi’ Fame Mohit Malik And Aditi Malik Are Going To Become Parents For The Second Time!)

Share this article