- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
‘निक जोनस की पत्नी’ बुलाए जाने प...
Home » ‘निक जोनस की पत्नी’ बुलाए ज...
‘निक जोनस की पत्नी’ बुलाए जाने पर भड़कीं प्रियंका चोपड़ा, बोलीं- महिलाओं के साथ आज भी ऐसा व्यवहार…? (Priyanka Chopra Slams Publication For Calling Her ‘Wife Of Nick Jonas’)

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) आज सिर्फ़ एक बॉलीवुड एक्ट्रेस नहीं, बल्कि वो हैं ग्लोबल स्टार. अपने दम पर उन्होंने अपना नाम और ये मुक़ाम हासिल किया है. पिछले कुछ समय से प्रियंका अपनी इंस्टा पोस्ट्स और पर्सनल लाइफ़ को लेकर काफ़ी चर्चा में हैं. एक तरफ़ जहां निक और प्रियंका की ज़बर्दस्त केमिस्ट्री पर लोग फिदा थे, वहीं इन सबके बीच अचानक निक और प्रियंका के तलाक़ की चर्चा ने लोगों को चौंका दिया था.
वजह थी, प्रियंका द्वारा अपने इंस्टा प्रोफ़ाइल से जोनस सरनेम हटाना. लोगों ने और मीडिया ने ये क़यास लगाने शुरू कर दिए कि निक और प्रियंका के बीच सब ठीक नहीं और क्या दोनों तलाक़ लेने का मन बना रहे हैं.
बहरहाल, इसी बीच प्रियंका की मम्मी ने इन खबरों का खंडन किया और वहीं प्रियंका के निक के लिए इंस्टा पर किए रोमांटिक मैसेज ने सारी अफ़वाहों को ठंडा कर दिया था.
लेकिन अब प्रियंका इस बात से ख़फ़ा हैं कि उनको निक जोनस की पत्नी के तौर पर बुलाया गया. प्रियंका ने अपने इंस्टा पर कुछ खबरों के स्क्रीन शॉट्स शेयर किए हैं और उनका ग़ुस्सा पब्लिकेशन पर है जिसमें उनको निक जोनस की पत्नी कहकर बुलाया या सम्बोधित किया गया था.
प्रियंका ने ये स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए कॉमेंट किया है कि कितनी दिलचस्प बात है कि मैं अब तक की सबसे प्रतिष्ठित फिल्म फ्रेंचाइजी में से एक को प्रोमोट कर रही हूं और मुझे फिर भी किसी की पत्नी के तौर पर संदर्भित किया जा रहा है.
एक अन्य खबर के साथ भी प्रियंका ने कॉमेंट किया है कि कृपया बताइए कि ये अब भी महिलाओं के साथ कैसे हो रहा है? क्या मुझे अपने बायो में IMDB लिंक ऐड करना चाहिए? प्रियंका ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर ये स्क्रीन शॉट शेयर किया है और उन्होंने अपने पति निक जोनस को भी इसमें टैग किया है.
प्रियंका का नाराज़ होना बनता भी है क्योंकि उन्होंने अपना एक मुक़ाम इंटरनेशनल स्तर पर हासिल किया है. प्रियंका चोपड़ा ने मोस्ट एडमायर्ड वुमन-2021 की लिस्ट में टॉप 10 में जगह बनाई है और इस साल इस लिस्ट में अपनी जगह बनानेवाली प्रियंका चोपड़ा एक मात्र भारतीय एक्ट्रेस हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार इस सर्वे में 38 देशों के कुल 42,000 लोगों को शामिल किया गया था और पिछले साल प्रियंका 15वें स्थान पर थी.