- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
गैंग रेप को बढ़ावा देने वाले परफ...
Home » गैंग रेप को बढ़ावा देने वाल...
गैंग रेप को बढ़ावा देने वाले परफ्यूम ऐड पर भड़के बॉलीवुड सितारे, प्रियंका चोपड़ा ने कहा- शर्मनाक व घिनौना… फैंस बोले- माना ये ऐड ग़लत है, पर आपकी फिल्में रेप को ज़्यादा बढ़ावा देती हैं! (Priyanka Chopra, Swara Bhasker And Other Bollywood Celebs Slam Perfume Ad Promoting Gang Rape Culture, Call It- Shameful and Disgusting)

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) से लेकर फरहान अख़्तर (Farhan Akhtar), ऋचा चड्ढा (Richa Chaddha) और स्वरा भासकर (Swara Bhaskar) तक ने एक परफ़्यूम ऐड (perfume ad) पर जमकर ग़ुस्सा निकाला. उनका कहना है कि इस तरह के विज्ञापन (Slams Commercial) आख़िर बन कैसे जाते हैं और फिर ये पास कैसे हो जाते हैं? ये खुलेआम गैंग रेप (Gang Rape Culture) को बढ़ावा (Promoting) देनेवाला विज्ञापन है.
बॉलीवुड सेलेब्स ने कड़े शब्दों में इस ऐड की निंदा की है. इस विज्ञापन में दिखाया गया है कि चार लड़के एक अकेली लकड़ी को मॉल में देखते हैं और फिर अश्लील बातें करते हैं, वो लड़की सहम जाती है लेकिन अंत में उसे पता चलता है कि वो लड़के उसके लिए नहीं बल्कि डीओ के बारे में बात कर रहे होते हैं, तब वो राहत की सांस लेती है.
सेलेब्स का आरोप है कि ये विज्ञापन गैंग रेप कल्चर को बढ़ावा देनेवाला है. प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट किया- ‘शर्मनाक और घिनौना… इस विज्ञापन को पास होने के लिए कितने स्तरों की मंजूरी ली लगी? कितने लोगों को लगा कि यह ठीक है? मुझे बेहद खुशी है कि इस विज्ञापन के लिए तलब किया गया और अब मंत्रालय ने इसे हटा दिया है. भयावह!
वहीं ऋचा चड्ढा ने लिखा- ये ऐड कोई एक्सीडेंट नहीं है. इस तरह के ऐड बनने के लिए एक ब्रांड को कई तरह के फ़ैसलों के लेयर्स से गुजरना होता है. क्रिएटिव्स, स्क्रिप्ट, एजेंसी, क्लाइंट्स, कास्टिंग आदि. क्या सबको ये लगता है कि रेप जोक है? हैरानवाली बात है! इस ब्रांड को, जिस एजेंसी ने यह विज्ञापन बनाया, उन पर इस तरह की गंदगी को परोसने के लिए मुकदमा चलाया जाना चाहिए.
Shameful and disgusting. How many levels of clearances did it take for this commercial to be green lit. How many people thought this was ok? I’m so glad that it was called out and now the ministry has taken it down. Appalling!
— PRIYANKA (@priyankachopra) June 4, 2022
फरहान अख़्तर ने लिखा- गैंग रेप को बढ़ावा या उसका इशारा देनेवाले इन बदबूदार बॉडी स्प्रे ऐड को सोचने, स्वीकृत करने और इसे बनाने के लिए अविश्वसनीय रूप से ट्विस्टेड और विकृत दिमाग की ज़रूरत होती है!! शर्मनाक!
What incredibly tasteless and twisted minds it must take to think up, approve and create these stinking body spray ‘gang rape’ innuendo ads..!! Shameful.
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) June 4, 2022
स्वरा भास्कर भी जमकर बरसीं इस ऐड पर, उन्होंने ट्वीट में कहा कि भारत में गैंग रेप जैसी वारदातें होती रहती हैं. हैदराबाद में एक टीन एज लड़की का गैंग रेप हुआ. इस तरह का विज्ञापन बनानेवाली कम्पनी अपने ऐड में रेप और गैंगरेप को कूल दिखा रहे हैं. नींदनीय! ये आपराधिक है और बेहद शर्मनाक! एजेंसी ने ये क्या बनाया है?
A teenage girl was gang raped in Hyderabad-such incidents happen daily in India.. companies like @layerr_shot choose to make TV adverts joking abt & ‘cool-ifying’ rape & gangrape. Beyond disgusting! Not just tone deaf, also criminal! Absolutely shameful! What agency created it? https://t.co/8tRbDTfuez
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 4, 2022
फैंस और यूज़र्स इन सेलेब्स को भले ही सपोर्ट कर रहे हों लेकिन कई फैंस ये भी कह रहे हैं कि भले ही ये ऐड अश्लील है या ग़लत है लेकिन बॉलीवुड फ़िल्में भी कम नहीं और इस विज्ञापन से कहीं ज़्यादा वो रेप कल्चर को बढ़ावा देती हैं. ख़ासतौर से लोग स्वरा भास्कर पर भड़क रहे हैं. वो स्वरा से ये भी पूछ रहे हैं कि ऐड पर जिस तेज़ी से रिएक्ट कर रही हो यासीन मलिक पर क्यों नहीं?
यूज़र्स स्वरा द्वारा किए गए बोल्ड सींस पर भी सवाल उठा रहे हैं…
स्वरा हो या प्रियंका या फिर फरहान सबको यूज़र्स यही कह रहे हैं कि अब विरोध करने से क्या होगा आप लोग जब खुद अश्लील सींस करते हो और पब्लिक को परोसते हो. क्या वो ग़लत नहीं है?
वहीं कुछ यूज़र्स ये भी कह रहे हैं कि मेकर्स वाक़ई स्मार्ट हैं उन्होंने बिना ऐड को टीवी पर दिखाई इतनी पब्लिसिटी हासिल कर ली. बस विवाद पैदा करो और फेमस हो जाओ. कुछ यूज़र्स चाहते हैं कि मेकर्स पर कड़ी करवाई हो ताकि सबको सबक़ मिले.