प्रियंका चोपड़ा की कजिन और 'सफर' एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा आगामी मार्च में शादी के बंधन में बंधने जा रही है. हाल ही दिए इंटरव्यू में मीरा ने अपनी शादी की तैयारियों का खुलासा किया.
परिणीति चोपड़ा की शादी के बाद अब एक और शादी चोपड़ा परिवार में होने जा रही है. ये शादी है 'सफर' एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा की. मीरा भी अपने बहनों के नक्शे कदम पर चलते हुए राजस्थान में शादी करने की सोच रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की कजिन, एक्ट्रेस और बिग बॉस -17 फेम मनारा चोपड़ा मार्च में शादी करने जा रही हैं, एक्ट्रेस ने अपने इस खास दिन के बारे में कुछ डिटेल्स शेयर की हैं. बॉलीवुड इंस्टेंट से बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया- वे आगामी मार्च में शादी करने जा रही हैं. शादी की तैयारियां चल रही हैं. हमने वेन्यू भी फ़ाइनल कर लिया है. मैं जल्द ही शादी की सारी डिटेल्स शेयर करुँगी. अभी से बताना तो बहुत जल्दी हो जायेगा. शादी राजस्थान में होगी.
एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि मैं मुंबई से अपने सभी फ्रेंड्स को बुलाने जा रही हूँ. मैं क्लासिक, टिपिकल हिन्दू शादी करना चाहती हूँ. शादी करने का यही तरीका सही है. बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि प्रियंका और निक को आमंत्रित किया जाएगा और अगर वे फ्री होंगे तो आएंगे.