राधिका आप्टे (Radhika Apte) बॉलीवुड की उन अदाकाराओं में से एक हैं जिनके फिल्मी करियर में बेहद कम फिल्में हैं, लेकिन उनका काम लंबे समय…
राधिका आप्टे (Radhika Apte) बॉलीवुड की उन अदाकाराओं में से एक हैं जिनके फिल्मी करियर में बेहद कम फिल्में हैं, लेकिन उनका काम लंबे समय तक याद रखने वाला रहा है. उनके लाखों फैंस हैं जो उनकी अभिनय के कायल हैं. बेहद यथार्थवाद अभिनय को पर्दे पर ढालने वाली राधिका को एक बार एक रोल की गहराई में जाना ज्यादा भारी पड़ गया था. हालात इतने बद्तर हो गए थे कि ऐक्ट्रेस को घर में कैद होना पड़ा था.
न्यूड वीडियो हुआ लीक, बुरी तरह टूट गई थी ऐक्ट्रेस – दरअसल 2016 में आई राधिका आप्टे की फिल्म ‘मैडली’ की एक कहानी ‘क्लीन शेवन’ के एक सीन का न्यूड वीडियो (Nude Video) वायरल हो गया था, जिसके बाद राधिका के जीवन में उथल पुथल मच गई थी और इस वायरल वीडियो पर राधिका ने एक मैगजीन से बात करते हुए कहा था कि, इस घटना से उन पर काफी असर पड़ा था.
उन्होंने कहा था, ‘जब मैं क्लीन शेवन की शूटिंग कर रही थी तब मेरी एक न्यूड क्लिप लीक हो गई थी. लोगों द्वारा मुझे बुरी तरह ट्रोल किया गया और मैं 4 दिनों तक घर से बाहर नहीं निकल सकी थी. सिर्फ इसलिए नहीं कि मीडिया मेरे बारे में क्या कह रहा है बल्कि इसलिए कि मेरे ड्राइवर, वॉचमैन मुझे उस वीडियो क्लिप और वायरल हुई तस्वीरों से पहचानने लगे थे, जो काफी शर्मनाक था.
तस्वीरों में खुद के होने से किया था इनकार – हालांकि एक्ट्रेस ने ये साफ किया कि वायरल हुई तस्वीरों में वो नहीं थीं. बकौल राधिका ‘विवादित तस्वीरें न्यूड सेल्फी थीं और कोई भी समझदार आदमी इसका अंदाजा लगा सकता है कि वो मैं नहीं थी और मुझे नहीं लगता है कि ऐसे मामलों में कोई भी आदमी इसे नजरअंदाज करने के अलावा कुछ कर सकता है. कुछ भी करना आपके वक्त की बर्बादी होगी.
विदेशी म्यूजिशियन से की है शादी – कम ही लोग जानते होंगे कि राधिका आप्टे असल जिंदगी में शादीशुदा हैं. उन्होंने साल 2012 में विदेशी म्यूजिशियन बेनेडिक्ट टेलर से चुपचाप शादी की थी. राधिका ने ये बात एक साल तक छुपाकर रखी. दोनों की मुलाकात साल 2011 में हुई थी जब वो कंटेम्परेरी डांस सीखने के लिए लंदन गई थीं. दोनों के बीच लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप है. बात करें उनके वर्क फ्रंट की तो वो फिल्मों से ज्यादा अब सीरीज में ज्यादा सक्रिय हैं.
“कई बार अनजाने में ही सीढ़ी बनने का प्रयास करते-करते हम बैसाखी बन जाते हैं.…
बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस और बेटी 'राहा' की मॉम आलिया भट्ट इंडस्ट्री की उन टॉप…
टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी बहू थी' (Kyonki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) में तुलसी…
श्वेता तिवारी की बात सबसे जुदा है. जैसे-जैसे उम्र बढ़ रही है वो और भी…
आज 31 मार्च को 'इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ विजिबिलिटी' है. इस अवसर पर सुष्मिता सेन…
काफी दिनों से सोशल मीडिया पर परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की अफवाहें…