- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Raj Kundra pornography case: पून...
Home » Raj Kundra pornography case...
Raj Kundra pornography case: पूनम पांडे ने समझाया पोर्नोग्राफी और न्यूडिटी में फर्क, कहा न्यूडिटी आर्ट है (Raj Kundra Pornography Case: Poonam Pandey Explains What Is Nudity, says Nudity is A Form Of Art)

पोर्न वीडियोज़ के मामले में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के पति राज कुंद्रा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. उनकी जमानत याचिका भी खारिज हो चुकी है. राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से ही कई मॉडल्स और एक्ट्रेसेस पोर्नोग्राफी के बारे में खुलकर बात कर रही हैं और राज कुंद्रा के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करा रही हैं. इन सबके बीच तीन मॉडल्स लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं- गहना वशिष्ठ, पूनम पांडे और शर्लिन चोपड़ा. ये तीनों ही लगातार वीडियोज़ के ज़रिए अपने बयान दे रही हैं. इसी कड़ी में अब सोशल मीडिया पर पूनम पांडे का एक नया वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें उन्होंने न्यूडिटी पर अपनी सोच को फैंस के साथ शेयर किया है.
राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से ही उनके सपोर्टर लगातार ये कह रहे हैं कि जिन वीडियोज़ को पोर्नोग्राफी बताकर राज पर कार्रवाई की जा रही है, वो इरोटिका (न्यूडिटी) की कैटेगरी में आता है, न कि पोर्नोग्राफी की कैटेगरी में. पूनम पांडे का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें भी वह इसी मुद्दे पर बात करती दिख रही हैं. पूनम ने अपने इस वीडियो में न्यूडिटी कला का एक फॉर्म बता दिया है.
वीडियो में पूनम ने कहा है, ‘इन दिनों मुझे कई मैसेज आ रहे हैं जिनमें मुझसे कहा जा रहा है कि मैं पोर्नोग्राफी और इरोटिका को डिफाइन करूं. मुझे नहीं लगता कि मैं इतनी काबिल हूँ जो पोर्नोग्राफी और एरॉटिक, इन दोनों शब्दों को समझा सकूं, लेकिन मैं न्यूडिटी का मतलब समझा सकती हूं, क्योंकि मैंने बहुत सारे न्यूड फोटोशूट करवाए हैं. देखिए न्यूडिटी के बारे में जो मैं कह सकती हूं, वो ये है कि आज के समय में आप किसी बुक शॉप में जाकर कामासूत्र बूक खरीद सकते हैं.
70 के दशक में एमएफ हुसैन ने न्यूड पेन्टिंग्स बनाई थी, तो न्यूडिटी एक ‘फॉर्म ऑफ आर्ट’ है. हमारे देश में ऐसे कई मंदिर और घूमने वाली जगह हैं, जहां पर ऐसी मूर्तियां या पेंटिंग्स हैं जो पूरी तरह से न्यूड हैं और इसमें कुछ भी गलत नहीं है, क्योंकि यह एक आर्ट का ही एक फॉर्म है. ये सब खूबसूरत चीजें हैं. फिल्मों या फोटोज में न्यूडिटी के जरिए हम आपको फॉर्म ऑफ आर्ट ही दिखाते हैं और इसमें कुछ भी गलत नहीं है. ये हमारी फिल्मों में भी दिखाया जाता है. इसे एक तरह की कला के तौर पर दिखाया जाता है. तो न्यूडिटी के बारे में मैं यही सोचती हूं.’
हालांकि पूनम पांडे इस वीडियो में पोर्नोग्राफी और इरोटिका में फर्क नहीं बता पाई हैं. बता दें कि राज कुंद्रा केस में शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे को हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है. दोनों को अग्रिम जमानत मिल गई है. साथ ही कोर्ट ने मुम्बई पुलिस को निर्देश दिए हैं कि वह 20 सितंबर तक दोनों पर कोई कठोर कार्रवाई न करें.