- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Raj Kundra Pornography Case: शिल...
Home » Raj Kundra Pornography Case...
Raj Kundra Pornography Case: शिल्पा शेट्टी शक के दायरे में, पुलिस ने अब कहा, शिल्पा को क्लीन चिट नहीं (Raj Kundra Pornography Case: Shilpa Shetty hasn’t been given clean chit yet, says Mumbai Police)

पोर्न फिल्म मामले में राज कुंद्रा की मुसीबतें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. एक तरफ कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है, वहीं शिल्पा शेट्टी भी इस मामले में घिरती नज़र आ रही हैं और पोर्न रैकेट मामले में शिल्पा शेट्टी के रोल पर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है.
सूत्रों के मुताबिक हालांकि इस मामले में अभी तक शिल्पा शेट्टी का कोई रोल सामने नहीं आया है. आरोपी और गवाहों की पूछताछ में भी अभी तक शिल्पा शेट्टी का नाम नहीं आया है. लेकिन मुम्बई पुलिस ने ये भी साफ कर दिया है कि शिल्पा शेट्टी को अब तक क्लीन चिट नहीं दी गई है और वो अब भी शक के दायरे में हैं.
मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है कि शिल्पा शेट्टी को अभी तक क्लीन चिट नहीं दी गई है. फिलहाल सभी ऐंगल से जांच की जा रही है. फॉरेंसिक ऑडिटर इस मामले में सभी अकाउंट्स में लेनदेन की जांच कर रहे हैं.
2020 में शिल्पा शेट्टी ने वियान कंपनी से रिजाइन क्यों कर दिया था, पुलिस इस मामले में भी जांच कर रही है. चूंकि पूरा पोर्नोग्राफी का काम वियान कंपनी से ही चल रहा था, तो ऐसे में शिल्पा ने अचानक इस कम्पनी को छोड़ने का फैसला क्यों किया, पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है, इसलिए भी शिल्पा को अब तक क्लीन चिट नहीं दी गई है.
इसके साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या राज कुंद्रा ने पैसों के लेन-देन शिल्पा शेट्टी के बैंक एकाउंट्स का भी इस्तेमाल किया है या नहीं? हालांकि अब तक की जांच में पुलिस को शिल्पा शेट्टी का इन्वॉल्वमेंट कहीं भी नज़र नहीं आया है. लेकिन शिल्पा लगातार अपने पति का बचाव कर रही हैं. उन्होंने दावा किया है कि उनके पति निर्दोष हैं और उनके द्वारा बनाए और अपलोड किए वीडिओज़ ‘इरोटिक’ हैं, पोर्न नहीं. साथ ही शिल्पा इरोटिक और ‘पोर्नोग्राफी’ के बीच फर्क की भी बात कर रही हैं.
बता दें कि मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने शिल्पा शेट्टी के जुहू स्थित घर पर भी रेड की थी. इस रेड के दौरान शिल्पा का बयान दर्ज किया गया ताकि ये पता लगाया जा सके कि क्या शिल्पा शेट्टी को अपने पति के पोर्नोग्राफी रैकेट के बारे में जानकारी थी, लेकिन शिल्पा ने बताया कि वह ‘हॉटशॉट्स’ के लिए बनाए गए कंटेंट से पूरी तरह से ‘अनजान थीं. पुलिस को दिए अपने बयान में एक्ट्रेस ने कहा था कि ‘हॉटशॉट’ ऐप क्या है और किस तरह काम करता था, यह उन्हें नहीं पता था. वे बस इतना ही जानती थीं कि उनके पति की कंपनी वेबसीरीज और शार्ट फिल्में बनाती है.
इस रेड के दौरान पुलिस ने उनके घर से फोटोज़ और वीडियोज़ का 48 जीबी डेटा बरामद किया, जिसमें ज्यादातर एडल्ट कंटेंट है.
मुंबई पुलिस का मानना है कि शिल्पा को कुंद्रा के सारे कारोबार और उससे जुड़ी दूसरी चीजों की पूरी जानकारी थी, लेकिन अब उन्हें बचाने के लिए वे इन बातों को स्वीकार नहीं कर रही हैं. मुंबई पुलिस ने एक्ट्रेस के घर से कुछ हार्ड डिस्क, शिल्पा का लैपटॉप, आईपैड और कुछ दस्तावेज भी जांच के लिए जब्त किए हैं. सूत्रों के अनुसार जांच के लिए मुंबई पुलिस की टीम शिल्पा के फोन की क्लोनिंग भी करवाने वाली है, ताकि सारा सच सामने आ सके.
हालांकि शुरुआत में संयुक्त पुलिस आयुक्त मिलिंद भारंबे ने बयान जारी कहा था कि हमें शिल्पा शेट्टी के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं और न ही इस मामले में उनके सक्रिय होने की बात सामने आई है. एक तरह से शिल्पा को क्लीन चिट दे दी गई थी, लेकिन मौजूदा हालात देखते हुए लग रहा है कि शिल्पा शेट्टी की मुश्किलें भी बढ़नेवाली हैं और फिलहाल उन्हें इन सबसे जल्दी छुटकारा मिलता नहीं दिख रहा.