Categories: TVEntertainment

राखी सावंत ने पति आदिल दुर्रानी पर लगाए संगीन आरोप, बोलीं- मेरे न्यूड वीडियोज़ बेचे, मुझे फिज़िकली टॉर्चर किया (Rakhi Sawant Made Serious Allegations Against Husband Adil Durrani, Said- Sell My Nude Videos, Physically Tortured Me)

ग्लैमर इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सावंत बीते कई दिनों से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. राखी ने पहले आदिल दुर्रानी के खिलाफ मारपीट करने, पैसे और गहने छीनने का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल आदिल खान दुर्रानी न्यायिक हिरासत में हैं, लेकिन अब इस मामले में राखी ने कुछ और चौंकाने वाले खुलासे करते हुए अपने पति पर संगीन आरोप लगाए हैं. एक्ट्रेस ने आदिल पर अपने न्यूड वीडियोज़ बेचने और फिज़िकली टॉर्चर किए जाने के आरोप लगाए हैं. अश्लील वीडियो बेचने के मामले की जांच साइबर क्राइम डिपार्टमेंट कर रहा है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, आदिल खान की जिस वक्त अदालत में पेशी होनी थी, इसी दौरान दौरान राखी सावंत भी अदालत पहुंची और उन्होंने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि वो अपना पक्ष रखने के लिए अदालत पहुंची हैं और वो चाहती हैं कि आदिल को ज़मानत न मिले. राखी ने कहा कि उन्होंने अपना मेडिकल कराया है और सारे सबूत ओशिवारा पुलिस स्टेशन को दे दिए हैं. आदिल ने उन्हें धोखा दिया है, उनका भरोसा तोड़ा और उन्हें शारीरिक रूप से प्रताड़ित कि है, इसलिए वो चाहती हैं कि उनके पति को ज़मानत न मिले. यह भी पढ़ें: राखी सावंत के आरोपों पर आदिल खान ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘मुझे सुशांत सिंह राजपूत नहीं बनना…’ (Rakhi Sawant’s Husband Adil Khan Durrani Hits Back At Rakhi, Says- ‘I Don’t Want To Be Sushant Singh Rajput’)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

राखी ने कहा कि वो जज से न्याय की आस लगाकर अदालत आई हैं और उन्हें इस मामले में न्याय चाहिए. ड्रामा क्वीन की मानें तो उन्होंने अपने बैंक स्टेटमेंट भी पुलिस को दिए हैं. आदिल पर पैसे चुराने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि आदिल ने उनसे ओटीपी मांगा और पैसे चुरा लिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके पति ने उनका भरोसा तोड़ा है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कोर्ट से बाहर आने के बाद राखी ने मीडिया में कहा कि आदिल ने उन्हें दरिंदों की तरह फिज़िकली टॉर्चर किया है. उनके न्यूड व अश्लील वीडियो बनाकर बेचे हैं. एक्ट्रेस की मानें तो आदिल की दरिंदगी का यह सिलसिला 7 महीने तक चला और उन्होंने उस दौरान काफी कुछ सहा है. राखी सावंत होने के नाते वो बाहर आकर इस बारे में बात नहीं कर सकती थीं, लेकिन जब पानी सिर से ऊपर चला गया तो उन्हें सामने आना ही पड़ा. अब वो न्याय की गुहार लगा रही हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

राखी के वकीलों की टीम ने आगे की कार्रवाई के बारे में मीडिया से बात की और कहा कि उनके पास कुछ ऐसे सबूत मौजूद हैं, जिसे पेश करके आदिल को ज़मानत न मिले इसकी कोशिश की जाएगी. वकील ने कहा कि उनके ऊपर सिर्फ 498 या 377 ही नहीं और भी गंभीर धाराएं हैं जो आदिल पर राखी सावंत लगा सकती हैं. आदिल पर 1.5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

राखी के वकील ने आगे कहा कि अभियोजन पक्ष ने पुलिस हिरासत की मांग की है, चूंकि आरोपी पक्ष के वकील कोर्ट में मौजूद नहीं थे, इसलिए ज़मानत की अर्जी को सोमवार तक के लिए टाल दिया गया है. उन्होंने कहा कि वो अभी भी आरोपी के खिलाफ और सबूत इकट्ठा करने में जुटे हुए हैं और कोर्ट में जल्द ही आदिल के खिलाफ एक मजबूत मामला रखा जाएगा. यह भी पढ़ें: पति आदिल की बेवफाई ने तोड़ा राखी सावंत का दिल, रोते-रोते बोलीं- आदमी तो कुत्ता होता है, समय आने पर दूंगी सबूत (Rakhi Sawant’s Heart Broke due to Cheat by Husband Adil, She Cried and Said- Aadmi to Kutta hota hai, Will Give Proof Against Him)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि इस पूरे मामले में राखी सावंत के एक्स हसबैंड रितेश उनके सपोर्ट में आगे आए हैं. उन्होंने कहा कि वो पहले से जानते थे कि राखी के प्रति आदिल का बर्ताव सही नहीं है, लेकिन उन्हें इस बात का दुख है कि वो उस समय राखी के लिए कुछ नहीं कर पाए, पर अब वो राखी के साथ खड़े हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- आसमान साफ़ है (Short Story- Aasman Saaf Hai)

"हमेशा अपने बच्चों की मां बनकर जीने के अलावा नारी को कभी-कभी अपने पति की…

April 19, 2025

फिल्म समीक्षाः जलियांवाला बाग नरसंहार के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है ‘केसरी चैप्टर 2’ (Movie Review: Kesari Chapter 2)

इतिहास गवाह है कि जब-जब अंग्रेज़ों ने हिंदुस्तानियों पर छल, धोखे से अपना स्वार्थ पूरा…

April 18, 2025
© Merisaheli