Categories: FILMTVEntertainment

राखी सावंत के आरोपों पर आदिल खान ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘मुझे सुशांत सिंह राजपूत नहीं बनना…’ (Rakhi Sawant’s Husband Adil Khan Durrani Hits Back At Rakhi, Says- ‘I Don’t Want To Be Sushant Singh Rajput’)

राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने पिछले दिनों अपनी मां को तो खोया ही लेकिन इसके साथ ही वो अपनी शादी (marriage) को लेकर भी ख़ासा ड्रामा करती दिखीं. वो सरेआम मीडिया के सामने आदिल (husband Adil khan durrani) पर उन्हें धोखा (cheating) देने का आरोप लगाती दिखीं. राखी कह रही थीं कि मेरी शादी ख़तरे में है. इसके अलावा उन्होंने बिना नाम लिए एक महिला पर उनका घर तोड़ने का आरोप लगाया और उसे चेतावनी भी दी कि सुधर जाओ वरना तुम्हें एक्स्पोज़ कर दूंगी… राखी ने कहा उनके पास सारे सबूत हैं, फ़ोटो और वीडियोज़ भी हैं और वो उसे मीडिया में दिखा देंगी.

साथ ही राखी ने अपने पति आदिल पर भी इल्ज़ाम लगाया और उनको भी चेतावनी दी कि वो उन्हें यूज़ न करें. साथ ही कहा सुधर जाओ और घर वापस आ जाओ. अगर सुबह का भूला शाम को लौट आता है तो उसको भूला नहीं कहते. इतना ही नहीं राखी ने मीडिया से कहा था कि उसको कवर न करे और महत्व न दें और वो बोलीं कि मुझे फ़्रिज में नहीं जाना है…

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CoKQ75Tg982/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

इस पूरे मामले पर अब तक आदिल चुप थे लेकिन अब उन्होंने एक लंबी सी पोस्ट के ज़रिए राखी के इल्ज़ामों का जवाब दिया है. आदिल लिखते हैं- अगर मैं उस महिला के बारे में पलटकर बात नहीं कर रहा तो इसका मतलब यह नहीं है कि मैं गलत हूं. यह केवल इसलिए है क्योंकि मैं अपने धर्म का सम्मान करता हूं और मैंने महिलाओं का सम्मान करना सीखा है.

जिस दिन मैं अपना मुंह खोलूंगा और बताऊंगा कि मैं क्या कर रहा हूं और वह मेरे साथ क्या कर रही है, उसके बाद वह अपना मुंह भी नहीं खोल सकती. इसलिए वह हर दिन मीडिया में आकर कहती है कि आदिल खराब है और बहुत बुरा है.

जिस तरह से वह कहती है कि मैं फ्रिज में होउंगी तो मैं भी कह सकता हूं कि मुझे सुशांत सिंह राजपूत नहीं बनना है.

मेरे जैसा समझदार लड़का जो उसके लिए खड़ा था जो उसे एक अच्छी देता है और सबके लिए यह कहना आसान है वह मुंबई में 1 रुपया लेकर आया था… आपको सलाम है, अच्छा एग्जिट प्लान है लेकिन फिर भी इतना स्मार्ट नहीं है.

मेन हीरो भी बनाना जानती हूं और ज़ीरो भी, मीडिया मैं तुम्हारे पैर पकड़ती हूं आदिल के पास मत जाओ. क्यों? क्योंकि वह तथ्यों के साथ आएगा, तुम इससे क्यों डरती हो?

आदिल की इस पोस्ट से अब ये तो साफ़ हो गया कि दोनों की शादी में वाक़ई प्रॉब्लम है. कौन सच कह रहा है और कौन झूठ ये तो आगे ही पता चलेगा. अब देखना है कि राखी इस पर क्या जवाब देती हैं.

Geeta Sharma

Recent Posts

कहानी – आहिस्ता आहिस्ता (Short Story- Aahista Aahista)

"क्यों बात का बतंगड़ बना रहे हो. राज मेरे मन में तुम्हारे लिए वैसी कोई…

May 31, 2023

करीना कपूर खान ने की हसबैंड सैफ अली खान के इस टैलेंट की जमकर तारीफ, बोली- ‘वे केवल बेस्ट एक्टर ही नहीं हैं’ (Kareena Kapoor Khan Praises Saif Ali Khan’s THIS Skill, Says He Is Not Just ‘The Best Actor’)

बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस करीना कपूर खान F1 ग्रैंड प्रिक्स मोनाको (फॉर्मूला वन मोटर…

May 31, 2023
© Merisaheli