राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने पिछले दिनों अपनी मां को तो खोया ही लेकिन इसके साथ ही वो अपनी शादी (marriage) को लेकर भी ख़ासा ड्रामा करती दिखीं. वो सरेआम मीडिया के सामने आदिल (husband Adil khan durrani) पर उन्हें धोखा (cheating) देने का आरोप लगाती दिखीं. राखी कह रही थीं कि मेरी शादी ख़तरे में है. इसके अलावा उन्होंने बिना नाम लिए एक महिला पर उनका घर तोड़ने का आरोप लगाया और उसे चेतावनी भी दी कि सुधर जाओ वरना तुम्हें एक्स्पोज़ कर दूंगी… राखी ने कहा उनके पास सारे सबूत हैं, फ़ोटो और वीडियोज़ भी हैं और वो उसे मीडिया में दिखा देंगी.
साथ ही राखी ने अपने पति आदिल पर भी इल्ज़ाम लगाया और उनको भी चेतावनी दी कि वो उन्हें यूज़ न करें. साथ ही कहा सुधर जाओ और घर वापस आ जाओ. अगर सुबह का भूला शाम को लौट आता है तो उसको भूला नहीं कहते. इतना ही नहीं राखी ने मीडिया से कहा था कि उसको कवर न करे और महत्व न दें और वो बोलीं कि मुझे फ़्रिज में नहीं जाना है…
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CoKQ75Tg982/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
इस पूरे मामले पर अब तक आदिल चुप थे लेकिन अब उन्होंने एक लंबी सी पोस्ट के ज़रिए राखी के इल्ज़ामों का जवाब दिया है. आदिल लिखते हैं- अगर मैं उस महिला के बारे में पलटकर बात नहीं कर रहा तो इसका मतलब यह नहीं है कि मैं गलत हूं. यह केवल इसलिए है क्योंकि मैं अपने धर्म का सम्मान करता हूं और मैंने महिलाओं का सम्मान करना सीखा है.
जिस दिन मैं अपना मुंह खोलूंगा और बताऊंगा कि मैं क्या कर रहा हूं और वह मेरे साथ क्या कर रही है, उसके बाद वह अपना मुंह भी नहीं खोल सकती. इसलिए वह हर दिन मीडिया में आकर कहती है कि आदिल खराब है और बहुत बुरा है.
जिस तरह से वह कहती है कि मैं फ्रिज में होउंगी तो मैं भी कह सकता हूं कि मुझे सुशांत सिंह राजपूत नहीं बनना है.
मेरे जैसा समझदार लड़का जो उसके लिए खड़ा था जो उसे एक अच्छी देता है और सबके लिए यह कहना आसान है वह मुंबई में 1 रुपया लेकर आया था… आपको सलाम है, अच्छा एग्जिट प्लान है लेकिन फिर भी इतना स्मार्ट नहीं है.
मेन हीरो भी बनाना जानती हूं और ज़ीरो भी, मीडिया मैं तुम्हारे पैर पकड़ती हूं आदिल के पास मत जाओ. क्यों? क्योंकि वह तथ्यों के साथ आएगा, तुम इससे क्यों डरती हो?
आदिल की इस पोस्ट से अब ये तो साफ़ हो गया कि दोनों की शादी में वाक़ई प्रॉब्लम है. कौन सच कह रहा है और कौन झूठ ये तो आगे ही पता चलेगा. अब देखना है कि राखी इस पर क्या जवाब देती हैं.
"क्यों बात का बतंगड़ बना रहे हो. राज मेरे मन में तुम्हारे लिए वैसी कोई…
यूं तो शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) का नाम कई एक्ट्रेसेस से जुड़ चुका है. शाहिद…
बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस करीना कपूर खान F1 ग्रैंड प्रिक्स मोनाको (फॉर्मूला वन मोटर…
टीवी के हंसाने-गुदगुदाने वाले कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ से जब कृष्णा अभिषेक नदारद…
श्वेता तिवारी ने टीवी इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाया है और एक सिंगल मदर होने…
टीवी के हिट शो 'दीया और बाती हम' में संध्या बिंदणी का किरदार निभाकर घर-घर…