- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
राखी सावंत ने दी कंगना को नसीहत,...
Home » राखी सावंत ने दी कंगना को न...
राखी सावंत ने दी कंगना को नसीहत,’आपके पास करोड़ों रुपए हैं, तो लोगों को ऑक्सिजन बांटिए'(Rakhi Sawant’s Massege To Kangana Ranaut, ‘you have crores of rupees. You Should you Help People In Getting Oxygen)

बिग बॉस के बाद से ही ड्रामा क्वीन राखी सावंत अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. कोरोना काल में भी राखी आए दिन अपने अलग और फनी अंदाज़ से सबको एंटरटेन करती रहती हैं. वो जब भी घर से बाहर होती हैं, तो हर बार कैमरे के सामने कुछ न कुछ मजेदार जरूर करती हैं. और इस बार तो ड्रामा क्वीन ने पंगा क्वीन को नसीहत दे दी है और उनसे अपील की है कि उन्हें देश सेवा के लिए आगे आना चाहिए और उन्हें जरूरतमंदों में ऑक्सिजन सिलिंडर बंटवाना चाहिए.
ये तो सभी जानते हैं कि कंगना रनौत और राखी सावंत दोनों ही किसी भी मुद्दे पर बोलने से नहीं डरते हैं. ना ही दोनों किसी के बारे में भी कमेंट करने से झिझकते हैं. ऐसे में जब पैपराजी ने कोरोना को लेकर कंगना रनौत के लेटेस्ट बयान पर राखी की राय पूछी तो राखी ने बिंदास कंगना को लोगों की सेवा करने की नसीहत दे डाली.
दरअसल इंस्टाग्राम पर राखी सावंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राखी सफेद रंग का एक लॉन्ग टॉप पहने और चेहरे पर दो-दो मास्क लगाए नज़र आ रही हैं. कार से बाहर उतरते ही वह चारों तरफ सैनिटाइजर मारती नज़र आ रही हैं और कह रही हैं कि कोरोना को जवान होने नहीं देना है, ‘देखो, तुम लोग कोरोना को पालो मत, उसको जवान मत होने दो अभी वो बच्चा है.’
इसी बीच एक पैपराजी ने राखी से कंगना के उस बयान पर उनकी प्रतिक्रिया मांगी जिसमें कंगना ने कहा था कि आजकल देश की हालत बहुत खराब है. मोदी जी सही हैं या गलत हैं. ऑक्सीजन नहीं मिल रही है. कई कई जगह पर, हमारे लिए, देश के लिए. पैपराजी के इस बयान पर राखी ने कंगना से अपील की ‘कंगना जी, आप देश की सेवा कीजिए न, आपके पास करोड़ों रुपए हैं, थोड़ा ऑक्सिजन खरीदिए और लोगों में बांटिए. हम तो यही कर रहे हैं.’
बता दें कि इस वक्त तमाम ऐक्टर्स कोविड पेशंट्स की मदद के लिए आगे आए हैं. जहां सोनू सूद लगातार ऐसे पेशंट्स के लिए ऑक्सिजन सिलिंडर्स और बेड का इंतजाम कर रहे हैं, वहीं अजय देवगन इस समय कोविड-19 से निपटने के लिए बीएमसी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि कोविड पेशंट्स तक ज़रूरी मदद पहुंचाई जा सके. इसके अलावा सुनील शेट्टी, सलमान खान, अक्षय कुमार के अलावा भी कई स्टार्स कोविड पेशंट्स की मदद के लिए आगे आए हैं. वहीं कंगना की तरफ से अब तक ऐसी कोई मदद सामने नहीं आई है.