बॉलीवुड दीवा आलिया भट्ट सच में बॉलीवुड की 'स्वीटहार्ट' है. और ये बात एक्ट्रेस ने साबित कर दिखाई है. हाल ही में एक्ट्रेस ने मीडिया के लिए एक स्पेशल गेट-टूगेदर रखा था. इस गेट-टूगेदर में कपल ने मीडिया से नन्ही बेटी राहा की तस्वीर न लेने रिक्वेस्ट की है. आलिया और रणबीर ने मीडियाकर्मियों को ट्रीट देने के साथ राहा की तस्वीरें भी दिखाई.
बॉलीवुड के स्टार कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने मीडिया के लिए स्पेशल पार्टी होस्ट की थी. इस पार्टी में कपल ने मीडिया से अनुरोध किया किया प्लीज उनकी 2 महीने की नन्ही बेटी राहा कपूर की तस्वीरें क्लिक न करें। इतना ही नहीं रणबीर और आलिया ने पैपराज़ियों से बेबी गर्ल की प्राइवेसी बनाए रखने का रिक्वेस्ट भी किया.
जानकारी के लिए बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के घर 6 नवंबर, 2022 को बेबी गर्ल का आगमन हुआ. अब कपल की बेटी 2 महीने की हो गई है. इसी सिलसिले में रणबीर और आलिया ने मीडिया के लिए स्पेशल पार्टी होस्ट की थी. इस पार्टी के वीडियो पैपराज़ी ने सोशल मीडिया पर शेयर किये हैं.
पैपराजियों से रिक्वेस्ट करने के बाद गंगूबाई काठियावाड़ी एक्ट्रेस ने उन्हें ट्रीट दी. आलिया ने हाथ जोड़कर वहां मौजूद सभी मीडियाकर्मियों से कहा कि ठीक है, कृपया इवेंट से जाने पहले कुछ खा कर जाना।।।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में आलिया भट्ट के कमेंट पर अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की है. अनेक सोशल मीडिया यूजर्स ने स्टार कपल के इस व्यवहार पे उन्हें कॉम्प्लीमेंट दिया है. किसी ने आलिया भट्ट को सो स्वीट कहा है. तो कोई कह रहा कि डिलीवरी के बाद आप और भी ग्लो करने लगी हो. अनेक यूजर्स ने इस वायरल वीडियो पे हार्ट और हार्ट ऑय वाले इमोजी बनाए हैं.