कपूर फैमिली से एक बार फिर चिंता बढ़ाने वाली खबर आ रही है. बताया जा रहा है एक्टर रणबीर कपूर बीमार हैं और मां नीतू…
कपूर फैमिली से एक बार फिर चिंता बढ़ाने वाली खबर आ रही है. बताया जा रहा है एक्टर रणबीर कपूर बीमार हैं और मां नीतू कपूर के बाद वह भी कोरोना वायरस के चपेट में आ गए हैं. रणबीर फिलहाल क्वारंटाइन में हैं और रेस्ट कर रहे हैं.
बता दें कि रणबीर कपूर इन दिनों अपने कमबैक को लेकर तैयारियों में लगे हुए हैं. हाल ही में वो आलिया भट्ट के साथ अपनी आगामी फिल्म ‘ब्रह्मस्त्र’ के सेट पर स्पॉट हुए थे, लेकिन इसी बीच खबर आ रही है कि रणबीर कपूर को कोरोना हो गया है और इस खबर की पुष्टि उनके अंकल रणधीर कपूर ने की है.
रणबीर के बीमार होने की पुष्टि उनके अंकल रणधीर कपूर ने की है. रणधीर कपूर ने कहा कि हां रणबीर बीमार हैं. लेकिन मुझे ये नहीं पता कि असल में क्या हुआ है, क्योंकि फ़िलहाल मैं शहर से बाहर हूं. लेकिन मुझे पता चला है कि रणबीर की तबियत ठीक नहीं है और वो फ़िलहाल क्वारंटाइन में हैं और रेस्ट कर रहे हैं. रणबीर के कोरोना से संक्रमित होने की खबर मिलते ही उनके फैंस चिंता में आ गए हैं. सोशल मीडिया पर भी यह खबर तेजी से वायरल हो रही है.
रणबीर कपूर हाल ही में एक विज्ञापन के शूट के लिए दिल्ली गए थे और शूटिंग पूरी करके मुंबई लौट आए थे. मुंबई आने के बाद उन्होंने गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ भी एक ऐड की शूटिंग की. बताया जा रहा है कि इसके बाद ही उनकी तबियत ठीक नहीं लग रही थी और टेस्ट करवाने पर रणबीर को कोरोना पॉजिटिव होने का पता चला और उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया.
बता दें कि पिछले साल दिसंबर नें रणबीर की मां नीतू कपूर भी कोरोना का शिकार हो गई थीं. ‘जुग जुग जियो’ फिल्म की शूटिंग के लिए चंडीगढ़ गई थीं जहां वो शूटिंग के दौरान वह कोरोना वायरस की चपेट में आ गई थी, जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस से मुंबई लाया गया था.
जब भी ज़िक्र टीवी की संस्कारी बहू का होता है, तब दिव्यांका त्रिपाठी का नाम…
बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा का नाम आज बॉलीवुड की कामयाब अभिनेत्रियों में शुमार है. इसमें…
टाइगर श्रॉफ उन कलाकारों में से हैं, जो अपने काम को लेकर न केवल संजीदा…
हाल ही में टीवी एक्ट्रेस और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर छवि मित्तल ने अपने इंटरव्यू में…
कुंडली भाग्य एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या की फ़ैन फ़ॉलोइंग काफ़ी अच्छी है. लोग उनको काफ़ी प्यार…
कुंडली भाग्य फेम एक्टर धीरज धूपर जल्दी ही पापा बननेवाले हैं. उनके घर जल्द ही…