बॉलीवुड पर इन दिनों बॉयकॉट का खूब वार हो रहा है. कई बड़ी फिल्मों को, फिल्म के एक्टर्स या फिल्म मेकर्स के बीते समय में…
बॉलीवुड पर इन दिनों बॉयकॉट का खूब वार हो रहा है. कई बड़ी फिल्मों को, फिल्म के एक्टर्स या फिल्म मेकर्स के बीते समय में दिए गए बयान या कुछ ऐसी हरकतों ने दर्शकों को नाराज़ कर रखा है, जिसकी वजह से कई फिल्में बॉयकॉट की गई हैं. अब रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को भी टारगेट किया जा रहा है. ऐसे में आलिया हो या रणबीर के पुराने स्टेटमेंट्स खोजे जा रहे हैं. जिसमें अब रणबीर का बीफ वाला बयान ट्रेंड कर रहा है.
बीफ खाना बन सकता है रणबीर के गले की फांस – किसी भी एक्टर को एक स्टार बनाना सिर्फ जनता के हाथ में होता है, लेकिन अगर जनता एक्टर की किसी बात से नाराज़ हो जाए तो फिर एक्टर्स को अर्श से फर्श पर लाने में भी दर्शक पीछे नहीं हटते. ऐसा ही कुछ आज कल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ हो रहा है. दरअसल रणबीर कपूर से जुड़ा एक वीडियो यूजर्स के हाथ लगा है, जिसमें रणबीर की बात सुनकर लोग बौखला गए हैं. इस वीडियो में रणबीर कह रहे हैं कि उन्हें बीफ (गोमांस) खाना बहुत पसंद है. बस उनकी इस बात से नेटिजन्स का माथा ठनक गया है. ट्विटर पर ‘ब्रह्मास्त्र’ को बायकॉट करने की मांग तेज हो गई है.
रणबीर आलिया के फैंस और ट्रोलर्स में छिड़ी जंग – ऐसा नहीं है कि सिर्फ रणबीर और आलिया के हेटर्स ही सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं बल्कि उनके फैंस की तादाद भी बड़ी संख्या में मौजूद हैं, जो अपने एक्टर के सपोर्ट में हेटर्स की क्लास लेते दिख रहे हैं. वो इस फिल्म को हिट कराने का दावा कर रहे हैं तो वहीं ट्रोलर्स फ्लॉप की कसम खा चुके हैं. सोशल मीडिया पर बायकॉट ब्रह्मास्त्र ट्रेंड देखते हुए फैंस आलिया और रणबीर के सपोर्ट में ‘वी लव आलिया भट्ट और रणबीर ट्रेंड चला रहे हैं.
फैंस के प्यार के आगे नहीं चलेगी ट्रोलर्स की – आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सितबंर को रिलीज हो रही है. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है. ‘ब्रह्मास्त्र’ के जरिये पहली बार पर्दे पर आलिया और रणबीर की जोड़ी का कमाल देखने को मिलेगा. ‘ब्रह्मास्त्र’ का लंबे समय से इंतजार हो रहा है. फिल्म को लेकर काफी बज़ बना हुआ है. देखना होगा कि बायकॉट ब्रह्मास्त्र और वी लव आलिया रणबीर भट्ट के ट्रेंड के बीच जीत किसकी होती है.
'तू जाने ना', 'तेरा होने लगा हूं', 'दिल दिया गल्लां', 'पहली नजर में', 'बाखुदा तुम्हीं…
सोती हुई काव्या को देख उसे तरस आया. बेचारी कैसे माहौल में आ गई है.…
बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने के बाद शिव ठाकरे अपनी लाइफ में दिनोंदिन आगे…
टीवी के पॉपुलर शोज 'कसौटी जिंदगी के 2' (Kasautii Zindagii Kay actress) और 'कुछ रंग…
छोटे पर्दे के फेसम सीरियल 'जमाई राजा' फेम रवि दुबे एक ऐसे एक्टर हैं जो…
वह सब एक-दूसरे से मिलकर ख़ुश थे. घंटों हंसी-मज़ाक चलता रहा, स्कूल के क़िस्से याद…