Categories: FILMTVEntertainment

एयरपोर्ट पर रोमांटिक हुए रणवीर सिंह, सबके सामने दीपिका को किया किस (Ranveer Singh Got Romantic At The Airport, Kissed Deepika In Front Of Everyone)

बॉलीवुड के पावर कपल रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) हर किसी के लिए प्रेरणा बने हुए हैं. फिर चाहे प्रोफेशनल लाइफ…

बॉलीवुड के पावर कपल रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) हर किसी के लिए प्रेरणा बने हुए हैं. फिर चाहे प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हो या फिर पर्सनल लाइफ को लेकर हो. दोनों शानदार एक्टर तो हैं ही, साथ ही दोनों के बीच प्यार भी इतना गहरा है कि फैंस का दिल भी कह उठता है, कि इन्हें किसी की नज़र न लगे. कभी भी किसी के सामने भी ये अपने प्यार को एक्सपोज करने से कतराते नहीं हैं. खुलकर अपने प्यार का इकरार करने वाले रणवीर और दीपिका का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रणवीर अपनी खूबसूरत पत्नी को सबके सामने किस कर बैठते हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रणवीर और दीपिका ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. ऑनस्क्रीन इनका रोमांस जितना पॉप्युलर है उतना ही मशहूर इनका ऑफस्क्रीन रोमांस भी है. अब तक इस बात को तो हर कोई जान ही चुका है कि रणवीर रियल लाइफ में भी काफी ज्यादा बिंदास और रोमांटिक किस्म के इंसान हैं. इन दिनों रणवीर और दीपिका अपनी अपकमिंग फिल्म ’83’ के प्रमोशन को लेकर काफी ज्यादा बिजी हैं. इस सिलसिले में वो आए दिन पब्लिक प्लेस पर स्पॉट हो जाते हैं. इस बार जब वो एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए तो उनका अंदाज हमेशा की तरह बिंदास नज़र आया.

ये भी पढ़ें: फाइनल राउंड में पूछे गए इस सवाल पर हरनाज संधू के जवाब ने जीत लिया था हर किसी का दिल, जानें सुष्मिता सेन और लारा दत्ता से पूछे गए थे कौन से सवाल (Harnaaz Sandhu’s Answer To This Question Asked In The Final Round Won Everyone’s Heart, Know Which Questions Were Asked To Sushmita Sen And Lara Dutta)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रणवीर और दीपिका का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों अपनी गाड़ी से बाहर निकलते हैं. हाथों में हाथ डाले दोनों आग बढ़ते हैं और मीडिया के सामने रुककर रणवीर दीपिका को बड़े प्यार से किस कर लेते हैं. रणवीर के इस रोमांटिक अंदाज को हर कोई देखता रह जाता है. यहां तक कि वहां मौजूद पैपराजी कह उठते हैं ‘Once More’ इनके इस वीडियो को विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. देखें दीपवीर का वो वायरल वीडियो –

गौरतलब है कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की अपकमिंग फिल्म ’83’ भारत की 1983 के विश्व कप में जीत के ऊपर बेस्ड है. 24 दिसंबर को ये फिल्म रिलीज़ होने वाली है, जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतज़ार है. इस फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) जाने-माने क्रिकेटर कपिल देव (Kapil Dev) की भूमिका में नज़र आने वाले हैं, जबकि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) कपिल देव की पत्नी रोमी (Romi) का किरदार निभा रही हैं. इनके अलावा इस फिल्म में चिराग पाटिल, साहिल खट्टर और दिनकर शर्मा जैसे अन्य एक्टर भी अहम किरदार में नज़र आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा ने शेयर की वामिका की क्यूट फोटो, एनिवर्सरी पर फैंस को दिया तोहफा (Anushka Sharma Shared A Cute Photo Of Vamika, Gift Given To Fans On Anniversary)

Recent Posts

क्यों मनाया जाता है विश्व गौरैया दिवस? (World Sparrow Day 2023)

किसी भी विषय के प्रति जनता में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से प्रतिदिन कोई…

कहानी- हस्तक्षेप (Short Story- Hastakshep)

सोते कृष्णा को बेड पर लिटाकर मैं भी उसी के बराबर लेट गई. लगा जैसे…

© Merisaheli