Entertainment

हैप्पी बर्थडे श्रीदेवी, देखें उनके Unseen Pics (Rare And Unseen Pics Of Shridevi)

बॉलीवुड की पहली लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी आज 54 वर्ष की हो गईं. उनके जन्मदिन के अवसर हम ख़ास उनके प्रशंसको के लिए उनके जीवन व करियर से जुड़ी कुछ अनकही-अनसुनी बातें बता रहे हैं. श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त, 1963 को तमिलनाडु के छोटे-से गांव मीनमपट्टी में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत महज चार साल की छोटी उम्र में की थी.

छोटी-सी उम्र में ही उनके पास इतना काम था कि उन्होंने पहली कक्षा से ही स्कूल जाना छोड़ दिया, लेकिन उनके पिता, जो पेशे से एक वकील थे, उनकी पढ़ाई पूरी कराने के लिए घर पर प्राइवेट ट्यूटर की व्यवस्था की थी. बाल कलाकार के रूप में श्रीदेवी नें कंदन करुणाई में शिव का किरदार निभाया था. उसके अलावा भी उन्होंने कई तमिल, तेलगू फिल्मों में बतौर बाल कलाकार काम किया.

ये भी पढ़ेंःViral! मीशा कपूर के क्यूट बेबी स्टेप्स, पापा शाहिद ने बनाया बर्थडे का ख़ास प्लान

श्श्रीदेवी ने वर्ष 1975 में फिल्म जूली के साथ बॉलीवुड में कदम रखा. लेकिन बतौर अभिनेत्री उनकी पहली फिल्म सोलहवां सावन थी, जो वर्ष 1978 में रिलीज़ हुई थी. पर यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी. वर्ष 1983 में उन्होंने हिम्मतवाला के रूप में पहली हिट हिंदी फिल्म दी. बॉलीवुड में बतौर हिरोइन उन्होंने कई अभिनेताओं के साथ काम किया, लेकिन दर्शकों को मिथुन चक्रवर्ती व जितेंद्र के साथ उनकी जोड़ी को सबसे ज़्यादा पसंद किया.

ऐसा कहते हैं कि श्रीदेवी व जयाप्रदा में बहुत प्रतिस्पर्द्धा थी, दोनों एक-दूसरे से बात करना पसंद नहीं करती थीं. जब उन्होंने हिंदी फिल्मों में काम करना शुरू किया तो उन्हें हिंदी नहीं आती थी. चांदनी में उन्होंने पहली बार अपने डायलॉग बोले. श्रीदेवी के करियर की दो सुपरहिट फिल्में नागीन व चांदनी के किरदारों के लिए वे निर्देशकों की पहली पसंद नहीं थी, लेकिन सौभाग्यवश उन्हें ये रोल निभाने मिले और वे देखते ही देखते सुपरस्टार बन गईं.

ये भी पढ़ेंः Proud Moment! मेलबर्न में ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या ने फहराया तिरंगा

मिस्टर इंडिया के निर्माता बोनीकपूर ने जब श्रीदेवी को फिल्म ऑफर की थी, तब उनकी मां ने बोनी कपूर से मेहनताने के रूप में 10 लाख रुपए मांगे थे, तो बोनी कपूर ने उन्हें 11 लाख रुपए दिए थे. श्रीदेवी ने अपनी दो फिल्मों सदमा व चांदनी में गाना भी गाया था. बोनी कपूर ने एक इंटरव्यू में स्वीकार किया उन्हें श्रीदेवी से पहली नज़र में प्यार हो गया था और वे अभी भी उनके प्यार में पगाल हैं.

बोनी कपूर से शादी व बच्चे होने के बाद उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था. 15 साल के अंतराल पर उन्होंने वर्ष 2012 में फिल्म इंग्लिश-विंग्लिश के साथ वापसी की. इस वर्ष श्रीदेवी की मॉम रिलीज़ हुई. जिसे दर्शकों व समीक्षकों ने बहुत सराहा. श्रीदेवी ने तीन दशक के अपने लंबे करियर में 200 से अधिक फिल्मों में काम किया. उनकी बड़ी बेटी जान्वी 20 वर्ष की हो गईं हैं और जल्द ही फिल्मी दुनिया में कदम रखनेवाली हैं. एक इंटरव्यू ने श्रीदेवी ने स्वीकार किया कि वे नहीं चाहतीं कि जानवी फिल्म जगत से जुड़े, लेकिन बेटी की इच्छा का सम्मान करते हुए वे उसका साथ देंगी. 54 साल की उम्र में भी श्रीदेवी बला की ख़ूबसूरत व जवां दिखती हैं.

ये भी पढ़ेंः Family Time!!! मीरा के साथ शाहिद चले छुट्टियां मनाने

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

अजय-अतुलच्या लाइव्ह कॉन्सर्टमध्ये थिरकल्या नीता अंबानी, ‘झिंगाट’वर केला डान्स, पाहा व्हिडीओ (Nita Ambani Dance On Zingaat In Ajay Atul Live Concert In Nmacc)

मुंबईतील बीकेसी येथे उभारण्यात आलेल्या नीता अंबानी कल्चरल सेंटरला नुकताच एक वर्ष पूर्ण झाले आहे.…

April 15, 2024

जान्हवी कपूरने शेअर केले राधिका मर्चंटच्या ब्रायडल शॉवरचे फोटो, पज्जामा पार्टींत मजा करताना दिसली तरुणाई (Janhvi Kapoor Shares Photos From Radhika Merchant Bridal Shower Party)

सोशल मीडियावर खूप सक्रिय असलेल्या जान्हवी कपूरने पुन्हा एकदा तिच्या चाहत्यांना सोमवारची सकाळची ट्रीट दिली…

April 15, 2024

A Strange Connection

The loneliness does not stop.It begins with the first splash of cold water on my…

April 15, 2024

‘गुलाबी साडी’च्या भरघोस प्रतिसादानंतर संजू राठोडच्या ‘Bride नवरी तुझी’ गाण्याचीही क्रेझ ( Sanju Rathod New Song Bride Tuzi Navari Release )

सध्या सर्वत्र लगीनघाई सुरू असलेली पाहायला मिळत आहे. सर्वत्र लग्नाचे वारे वाहत असतानाच हळदी समारंभात…

April 15, 2024

कहानी- वेल डन नमिता…‌(Short Story- Well Done Namita…)

“कोई अपना हाथ-पैर दान करता है भला, फिर अपना बच्चा अपने जिगर का टुकड़ा. नमिता…

April 15, 2024
© Merisaheli