रश्मि देसाई कभी-कभार ही ऐसे और इतने बोल्ड अवतार में आती हैं नज़र लेकिन जब वो बोल्ड फोटोशूट कराती हैं तो आग लगा देती हैं.…
रश्मि देसाई कभी-कभार ही ऐसे और इतने बोल्ड अवतार में आती हैं नज़र लेकिन जब वो बोल्ड फोटोशूट कराती हैं तो आग लगा देती हैं. इन दोनों वैसे वो वो काफ़ी बोल्ड और हॉट होती जा रही हैं. लेकिन वो और भी हसीन इसलिए लगती हैं कि उनकी स्माइल और चेहरे में बच्चों सी मासूमियत और क्यूटनेस है, यही वजह है कि उनके फैंस और फ़ॉलोअर्स की संख्या भी बहुत ज़्यादा है.
रश्मि में अपनी लेटेस्ट तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जो तेज़ी से वायरल हो रही हैं और इन्हें देख उड़ रहे हैं सबके होश! रश्मि ने ब्लैक बिकिनी में एक हॉट और बेहद बोल्ड फोटोशूट कराया है, जिसमें उन्होंने अपने ब्लैक टू पीस को नेट के क्रॉप टॉप से पेयर किया है.
रश्मि के पोज़ेज़ भी काफ़ी हॉट हैं, इससे पहले भी रश्मि ने पिंक बिकिनी में पूल साइड के पिक्चर्स शेयर किए थे जिन्हें देख लोग उनको जलपरी कह रहे थे. वो वाक़ई उनमें काफ़ी प्यारी लग रही थीं. और इन तस्वीरों में तो उनका अंदाज़ क़ातिलाना है ही!
रश्मि की खूबी यही है कि वो बोल्ड और ट्रेडिशनल दोनों ही लुक्स में दिल जीत लेती हैं. रश्मि ने पहले अपने ट्रेडिशनल लुक्स की तस्वीरें साझा की थीं जो उतनी ही पॉप्युलर हुई थीं और उनमें भी वो काफ़ी हसीन लग रही थीं. फ़िलहाल आप देखें रश्मि का ये बोल्ड अवतार!
रश्मि की इन तस्वीरों को फैंस ही नहीं उनके सेलेब्रिटी फ़्रेंड्स भी काफ़ी पसंद कर रहे हैं…
रश्मि ने अपनी इंस्टास्टोरी पर भी दोस्तों और चाहनेवालों के रिएक्शन शेयर किए हैं जिसमें कोई उन्हें मिर्ची कह रहा है तो कोई क्यूटी और हॉटी!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)
सैफ अली खान की लाडली सारा अली खान (Sara Ali Khan Birthday) आज अपना 27…
क्रिकेटर ऋषभ पंत और एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के बीच इन दिनों ज़ुबानी जंग छिड़ी हुई है…
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान आज अपना 27वां जन्मदिन मना रही हैं. अपने जन्मदिन के…
टीवी के गजोधर भइया और मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastava) की हालत नाजुक…
ब्याह पूर्व नौकरी का आनंद लिया. ब्याह उपरान्त परिवार का. बच्चों के साथ बचपन जिया,…
क्रिकेटर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस के लव कनेक्शन की कई कहानियां हैं. विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, ज़हीर…