साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता के साथ फिल्म 'गुडबाय' से बॉलीवुड में एंट्री करने को तैयार हैं.…
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता के साथ फिल्म ‘गुडबाय’ से बॉलीवुड में एंट्री करने को तैयार हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है, जिसे लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है. ट्रेलर को देखकर लगता है कि फिल्म काफी इमोशनल होनेवाली है. ट्रेलर को देख कर लोगों को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. इसी दौरान फिल्म के एक गाने ‘हिक’ को भी लॉन्च किया गया है. इस गाने के लिए रश्मिका दिल्ली गई हुई थीं. यहीं पर उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ अपने काम करने के अनुभव को साझा किया. एक्ट्रेस ने बताया कि जब वो पहली बार अमिताभ बच्चन से मिली थीं तो वो काफी डर गई थीं.
‘बच्चन सर अच्छे टीचर हैं’ – मीडिया से बात करते हुए रश्मिका ने बताया कि, “बच्चन सर के साथ काम करना अद्भुत रहा. मैं बहुत खुश हूं कि मुझे मेरी पहली हिंदी फिल्म करने का मौका बच्चन सर के साथ मिला. वो सबसे अच्छे टीचर हैं.”
अमिताभ बच्चन से मिलकर डर गई थीं रश्मिका – जब रश्मिका से पूछा गया कि अमिताभ बच्चन के साथ उनकी पहली मुलाकात कैसी थी तो उन्होंने बताया कि, “जब मैं उनसे पहली बार मिली थी तो उनका पूरा औरा देखकर काफी डर गई थी. लेकिन वो बहुत अच्छे इंसान हैं. मैं शूटिंग के दौरान उन्हें अच्छी तरह से जान पाई.”
बच्चन सर से काफी कुछ सीखा – रश्मिका मंदाना ने अमिताभ बच्चन के बारे में बात करते हुए बताया कि मैंं स्पंज की तरह हूं. मैं अपने को स्टार के टैलेंट को सीख लेती हूं. ‘गुडबाय’ से पहले वाली रश्मिका और गुडबाय के बाद वाली रश्मिका पूरी तरह अलग है और इसमें बच्चन सर की बहुत बड़ी भूमिका है.
रश्मिका मंदाना ने स्टेज पर चढ़ने से पहले स्टेज का झुककर अभिवादन करके सबका दिल जीत लिया. उनके इस वीडियो को पैपराजी विरल भयानी ने शेयर किया है. रश्मिका के इस वीडियो को फैंस का बहुत प्यार मिल रहा है. यूजर्स जमकर रश्मिका के शिष्टाचार की तारीफ करने में लगे हैं.
गौरतलब है कि फिल्म ‘गुडबाय’ को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म फैमिली ड्रामा पर आधारित है, जिसमें आपको इमोशन, कॉमेडी, प्यार और नोकझोंक का भरपूर मसाला मिलने वाला है. नीना गुप्ता इस फिल्म में अमिताभ बच्चन की प्त्नी का किरदार कर रही हैं. पहली बार फिल्मी पर्दे पर ये जोड़ी एक साथ नजर आने वाली है. फिल्म में अमिताभ बच्चन, नीना गुप्ता और रश्मिका मंदाना के अलावा एली अवराम, सुनील ग्रोवर, अभिषेक कनन, पावेल गुलाटी और साहिल मेहता भी मेन रोल में दिखाई देने वाले हैं.
एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से एक और बुरी खबर सामने आ रही है. कई हिट टीवी शोज…
आज नवरात्रि के चौथे दिन अंबे मां के चौथे स्वरूप कूष्मांडा की पूजा-आराधना की जाएगी.…
“तुम्हें याद है हमारी पहली मुलाक़ात भी इसी तरह हुई थी. लाइब्रेरी में दोनों के…
बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने अपने प्रेगनेंसी पीरियड़ को खूब एंजॉय किया था और अब…
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर की लाडली बहन अंशुला कपूर (Arjun…
बिग बॉस-16 की को-कंटेस्टेंट अर्चना गौतम मंडली का हाल देखकर बहुत खुश हो रही हैं.…