साउथ की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार रश्मिका मंदाना फिल्म 'पुष्पा' की रिलीज़ के बाद से ही लगातार सुर्खियों में हैं. इस फिल्म के बाद से…
साउथ की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार रश्मिका मंदाना फिल्म ‘पुष्पा’ की रिलीज़ के बाद से ही लगातार सुर्खियों में हैं. इस फिल्म के बाद से टॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड की फिल्मों में एक्ट्रेस की डिमांड में जबरदस्त इज़ाफा हुआ है, इसके साथ ही वो नेशनल क्रश भी बन चुकी हैं. साल 2022 में आई फिल्म ‘गुडबाय’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. इसके साथ ही रश्मिका से जुड़े कई विवाद एक बार फिर से सामने आ गए हैं. चलिए एक नज़र डालते हैं रश्मिका मंदाना से जुड़े विवादों पर…
दरअसल, रश्मिका मंदाना ने अपनी बॉलीवुड फिल्म ‘मिशन मजनू’ के प्रमोशन के दौरान एक ऐसा बयान दे दिया, जिसे सुनने के बाद फैंस खासा नाराज़ हो गए. फिल्म के प्रमोशन के दौरान रश्मिका ने कहा था कि वो बॉलीवुड फिल्मों के रोमांटिक गाने सुनकर बड़ी हुई हैं. यह भी पढ़ें: तो इसलिए आलिया भट्ट ने शुरुआत में छुपाई थी अपनी प्रेग्नेंसी की बात, एक्ट्रेस ने खुद बताई वजह (So That’s Why Alia Bhatt Initially Hid Her Pregnancy, The Actress Herself Told The Reason)
इसके अलावा रश्मिका मंदाना ने साउथ की फिल्मों पर कमेंट करते हुए कहा था कि वहां ज्यादा मेनस्ट्रीम और आइटम सॉन्ग्स होते हैं. एक्ट्रेस की मानें तो बचपन से ही उनके लिए रोमांटिक गानों का मतलब बॉलीवुड के गाने हुआ करते थे, जबकि साउथ इंडियन फिल्मों के गाने ज्यादातर मसाला आइटम नंबर्स होते हैं, जिनमें खूब डांस होता है.
आपने रश्मिका मंदाना और विक्की कौशल के अंडरवियर ब्रांड का विज्ञापन तो ज़रूर देखा होगा, लेकिन पुरुषों के अंडरवियर के ऐड का कंटेट दर्शकों को पसंद नहीं आया था, जिसके लिए रश्मिका और विक्की को जमकर ट्रोल किया गया था. इस विज्ञापन को लेकर यूजर्स ने एक्ट्रेस पर गुस्सा निकालते हुए कहा था कि एक एक्ट्रेस को प्रोजेक्ट सोच समझकर चुनना चाहिए और इस तरह के अश्लील ऐड का हिस्सा नहीं बनना चाहिए.
कुछ समय पहले रिलीज़ हुई ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कंतारा’ को न देखने पर रश्मिका को काफी ट्रोल किया जा चुका है. दरअसल, फिल्म रिलीज़ के दो दिन बाद जब रश्मिका से सवाल किया गया कि क्या उन्होंने यह फिल्म देखी तो एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने अभी तक यह फिल्म नहीं देखी. इसके बाद अपने सीनियर्स का सम्मान न करने का आरोप लगाते हुए एक्ट्रेस को खूब ट्रोल किया गया था.
वहीं रश्मिका की डेब्यू फिल्म ‘गुडबाय’ के प्रमोशन के दौरान उनका एक इंटरव्यू वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा कि वो कभी भी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं. उन्हें एक बार एक प्रोडक्शन हाउस से कॉल आया और उन्हें लगा कि यह एक प्रैंक कॉल था. हालांकि एक्ट्रेस ने उस प्रोडक्शन हाउस के नाम का उस इंटरव्यू में ज़िक्र तक नहीं किया, जिसके बाद उन्हें कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से बैन करने की मांग उठने लगी थी. यह भी पढ़ें: छोटी सी उम्र में ही इस एक्ट्रेस पर अपना दिल हार बैठे थे सलमान खान, एक झलक पाने के लिए करते थे पीछा (Salman Khan had Crush on This Actress at a Young Age, Used to Chase Her to Get a Glimpse)
गौरतलब रश्मिका मंदाना ने साल 2016 में रक्षित शेट्टी के साथ फिल्म ‘किरिक पार्टी’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद साल 2017 में उन्होंने केजीएफ स्टार यश को लेकर एक ऐसा बयान दिया था, जिसके चलते वो एक बड़े विवाद में फंस गई थीं. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में यश को कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री का मिस्टर शो ऑफ कह दिया था, जिसके चलते एक्ट्रेस को लोगों की आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था.
बॉलीवुड स्टार्स की प्रोफेशन लाइफ ही नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ पर भी लोगों की पैनी…
टीवी एक्टर अली गोनी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी अपने बचपन के…
इस्लाम धर्म के सबसे पाक महीने रमज़ान की शुरुआत हो चुकी है. रहमतों और बरकतों…
यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो अपनी डायट में शामिल करें लो-कार्ब…
अफवाहों के अनुसार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से मिली जान से मारने की धमकी…
'ससुराल सिमर का' में सिमर का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली एक्ट्रेस…