Close

गणेश चतुर्थी के दौरान रवीना टंडन की बेटी राशा को देख फैंस हुए क्रेज़ी, किसी ने कहा- मां से भी ज़्यादा खूबसूरत है, तो कोई बोला- क्या ये तारा सुतारिया है? (Raveena Tandon Spotted With Her Beautiful Daughter Rasha Thadani While Visiting Shilpa Shetty’s Home For Ganpati Darshan, See Stunning Pictures)

रवीना टंडन (Raveena Tandon) गणपति (Ganesh Chaturthi) दर्शन को बेटी राशा (daughter Rasha thadani) संग निकलीं तो हर नज़र उनकी बिटिया पर ही ठहर गई. राशा की खूबसूरती ने सबको दीवाना कर दिया. दरअसल रवीना गणेश उत्सव के दौरान शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के यहां गणपति दर्शन को गई थीं और उनके साथ उनकी प्यारी बिटिया राशा भी थी. दोनों ही बेहद हसीन लग रही थी. रवीना ने इस मौक़े पर मरून रंग का ड्रेस पहना था और उनकी बेटी राशा ने पीले रंग का सलवार सूट. इस दौरान पैपराज़ी ने उनकी जमकर तस्वीरें खींचीं और वीडियो भी बनाया. ये पिक्चर्स और वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी तेज़ी से वायरल हुआ और इसमें सबका ध्यान खींचा राशा की खूबसूरती ने.

राशा वाक़ई बेहद हसीन लग रही थीं. ऑरेंज-पीले कलर के सलवार सूट में उनका रंग-रूप और भी निखर रहा था. फैंस उनको देख क्रेज़ी हो गए और राशा पर लगातार कमेंट करने लगे. किसी ने लिखा- एकदम मां की तरह ही खूबसूरत है तो किसी ने कहा ये मां से भी ज़्यादा हसीन है, वहीं कई फैंस ये भी कहने लगे कि हमें लगा ये तारा सुतारिया है.

यहां देखें वीडियो… https://www.instagram.com/reel/Ch7EPWTjjk3/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

कई फैंस राशा को बॉलीवुड के भी आने की सलाह देने लगे और उनको नेक्स्ट आलिया भट्ट बता दिया. फैंस ने कहा बेहद क्यूट है, आख़िरकार एक स्टार किड मिला जो सच में खूबसूरत है.

रवीना के हाथों में पूजा की थाली थी और मां-बेटी ने कैमरे में जमकर पोज़ दिए. ट्रेडिशनल ड्रेस में दोनों ही काफ़ी खूबसूरत लग रही थीं और उनके लुक्स ने फैंस का भी दिल जीत लिया.

Share this article