Link Copied
ब्रेड दही वड़ा (Bread Dahi Vada)
सामग्री
ब्रेड की 5 स्लाइस (गोलाई में कटी हुई)
1 कप गाढ़ा मीठा दही
4 टेबलस्पून इमली और खजूर की मीठी चटनी
आधा कप काजू और बादाम (दरदरे कटे हुए)
थोड़े-से किशमिश, लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, काला नमक
नमक (सभी स्वादानुसार)
थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ)
विधि
प्लेट में ब्रेड की एक स्लाइस रखकर काजू-बादाम और किशमिश बुरकें और दूसरी स्लाइस से कवर कर दें.
स्वादानुसार मीठी दही, मीठी चटनी, लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, काला नमक और नमक बुरकें.
हरे धनिया से गार्निश करके सर्व करें.
यह भी पढ़ें: मैंगो आइसक्रीम (Mango Ice Cream)