Close

गणेश चतुर्थी स्पेशल: वॉलनट-चॉकलेट मोदक (Ganesh Chaturthi Special: Walnut-Chocolate Modak)

गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर हम आपको बता रहे हैं वॉलनट चॉकलेट मोदक बनाने की विधि बता रहे हैं, जो न केवल खाने में बेहद स्वादिष्ट होते हैं, बल्कि बनाने में भी बेहद आसान है, तो इस गणपति पर ज़रूर ट्राई करें ये ईज़ी चॉकलेट मोदक. [caption id="attachment_198380" align="alignnone" width="725"]Walnut-Chocolate Modak Photo Credit: WhatsHOT[/caption] सामग्री:
  • 100-100 ग्राम अखरोट, बादाम और काजू
  • 50 ग्राम सूजी
  • 100-100 ग्राम खोआ (मैश किया हुआ) और घी
  • 500 मि. ली. उबला हुआ पानी
  • 200 ग्राम शक्कर
  • 1/4 टीस्पून इलायची पाउडर
  • थोड़ा-सा चॉकलेट सिरप
और भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी स्पेशल: इंस्टेंट केसर मोदक (Ganesh Chaturthi Special: Instant Kesar Modak) विधि:
  • अखरोट, बादाम और काजू को मोटे-मोटे टुकड़ों में काट लें.
  • थोड़े-से ड्रायफ्रूट्स अलग रखें.
  • पैन में घी गरम करके सूजी डालकर भून लें.
  • सुनहरा होने पर कटे हुए ड्रायफ्रूट्स मिलाकर 1-2 मिनट तक भून लें.
  • खोआ डालकर 2-3 मिनट तक भून लें. आवश्यकतानुसार पानी डालकर सूजी और ड्रायफ्रूट्स के नरम होने तक पकाएं.
  • शक्कर और इलायची पाउडर डालकर पकाएं.
  • बचे हुए ड्रायफ्रूट्स मिलाकर पानी के सूखने तक पकाएं.
  • पानी के अच्छी तरह से सूखने पर मिश्रण को आंच से उतार लें.
  • ठंडा होने के लिए रखें. थोड़ा-सा मिश्रण हथेली पर लेकर चिकनाई लगे मोदक मोल्ड में भरकर मोदक बनाएं.
  • मोदक को चॉकलेट सिरप से सजाकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी स्पेशल: स्टफ्ड रवा मोदक (Ganesh Chaturthi Special: Stuffed Rawa Modak)

Share this article