- 150 मि.ली. हैवी क्रीम
- 2 टेबलस्पून कंडेंस्ड मिल्क
- 3 टेबलस्पून रोज़ सिरप
- 2 टेबलस्पून पिस्ता (भुने व कटे हुए)
- गुलाब की 12-15 सूखी पंखुड़ियां
- आइस्क्रीम बनाने से पहले हैवी क्रीम और कंडेंस्ड मिल्क को फ्रीज़र में 15 मिनट तक ठंडा होने के लिए रखें.
- चिल्ड होने पर हैवी क्रीम को इलेक्ट्रिक बीटर से झागदार होने तक फेंट लें.
- इसमें चिल्ड कंडेंस्ड मिल्क और रोज़ सिरप मिलाकर दोबारा फेंट लें.
- आधे मिक्स्चर को एल्युमिनियम कंटेनर में डालें. ऊपर से थोड़ा-सा कटा हुआ पिस्ता बुरककर बचा हुआ आइस्क्रीम मिक्स्चर और बचा हुआ पिस्ता डालें.
- कंटेनर को फॉयल से कवर करके फ्रीज़र में 8-10 घंटे तक सेट होने के लिए रखें.
- खाने से पहले गुलाब की पंखुड़ियां और पिस्ते से गार्निश करके सर्व करें.
Link Copied