Close

मैंगो सेलिब्रेशन- मैंगो-पापड़ी चाट (Mango Celebration- Mango-Papri Chaat)

कच्ची कैरी, टमाटर, प्याज़ और मैंगो पल्प का मज़ा अब एक साथ लेना चाहते हैं, तो ट्राई करें ये टैंगी एंड स्पाइसी चाट रेसिपी. गर्मियों में कच्ची कैरी सेहत के लिए बहुत फ़ायदेमंद होती है, तो ज़रूर ट्राई करें कच्ची कैरी का ये फ्लेवर. https://youtu.be/hOoM2aDqxRY सामग्री:
  • 10 पापड़ी (रेडीमेड)
  • 1 कच्चा आम (कैरी)
  • 1 प्याज़
  • 1 टमाटर
  • 1 हरी मिर्च
  • आधा कप कुरमुरा
  • 1 टीस्पून चाट मसाला
  • 1 कप सेव
  • नमक स्वादानुसार
  • लाल मिर्च पाउडर स्वादानुसार
  • नींबू का रस आवश्यकतानुसार
  • थोड़ा-सा हरा धनिया (बारीक़ कटा हुआ)
  • 2 टेबलस्पून मैंगो पल्प
विधि:
  • प्याज़, टमाटर, कैरी, हरी मिर्च, हरा धनिया को बारीक काट लें.
  • अब सर्विंग प्लेट में पापड़ी को अरेंज करें.
  • फिर पापड़ी के ऊपर कुरमुरा, प्याज़, टमाटर, कैरी, हरी मिर्च, नमक, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला, हरा धनिया बुरकें.
  • फिर चम्मच से मैंगो पल्प डालकर सेव बुरकें.
  • आख़िर में नींबू का रस निचोड़कर सर्व करें.
और भी पढ़ें: केनेपीज़ चाट 

Share this article