Close

रोस्टेड स्पाइसी मखाना (Roasted Spicy Makhana)

  सामग्री 100 ग्राम मखाना आधा कप देसी घी नमक, कालीमिर्च पाउडर और चाट मसाला स्वादानुसार विधि कड़ाही में देसी घी गरम करके मखाने को धीमी आंच पर क्रिस्पी होने तक भून लें. बची हुई सामग्री मिलाकर टॉस कर लें. एयर टाइट कंटेनर में भरकर रखें.   यह भी पढ़ें: वेनीला मैंगो शेक (Vanilla Mango Shake)      

Share this article