इन दिनों सौदी अरेबिया (Saudi Arabia) के जेद्दाह (Jeddah) में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फ़ेस्टिवल (Red Sea international film festival) चल रहा है और इसमें…
इन दिनों सौदी अरेबिया (Saudi Arabia) के जेद्दाह (Jeddah) में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फ़ेस्टिवल (Red Sea international film festival) चल रहा है और इसमें बॉलीवुड के बड़े स्टार्स (Bollywood stars) भी शिरकत कर रहे हैं. पहले दिन काजोल (Kajol) और शाहरुख़ खान (Shahrukh khan) ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराकर लाइम लाइट चुराई तो वहीं दूसरे दिन बॉलीवुड की ग्लैमर गर्ल्स अपनी हॉटनेस का तड़का लगाने पहुंचीं.
करीना कपूर और सैफ़ ने पहले अपना नवाबी अन्दाज़ दिखाया अलग आउटफ़िट्स में जिसमें करीना ने पहना था क्लासी ब्लू गाउन जो बेहद खूबसूरत था. बेबो ने बालों को पोनीटेल में टाई किया था, वहीं छोटे नवाब सैफ़ अली खान दिखे थे ऑल वाइट में. लेकिन इसके बाद रेड कार्पेट लुक के लिए करीना ने शिमरी गोल्डन साड़ी चुनी और सैफ़ दिखे वाइट सूट व ब्लैक पैंट में. कपल के दोनों ही लुक बेहद क्लासी और रॉयल लगे.
इसी तरह बॉलीवुड की स्टाइल दीवा सोनम कपूर ने भी बेहद स्टाइलिश आउटफ़िट्स से सबकी वाहवाही लूटी. सोनम पहले तो रेड गाउन में दिखीं और बाद में यलो गाउन में. उनके दोनों ही गाउन काफ़ी स्टाइलिश और यूनीक थे. उनके ओवर साइज़्ड स्लीव्स ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. फैंस ने भी सोनम के लुक को देख कर कहा कि स्टाइल दीवा लौट आई हैं, क्योंकि हाल ही में एक्ट्रेस ने बेबी को जन्म दिया था जिसके बाद वो पहली बार इतने बड़े इवेंट में नज़र आई. वहीं कई फैंस उनके गाउन को देखकर ये भी कहने लगे कि उर्फी को दे दो इससे ही वो सौ कपड़े बना लेगी.
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने भी अपना स्टनिंग लुक दिखाया और उन्होंने मस्टर्ड यलो सैटिन गाउन पहना था. डीप नेक के इस गाउन को उन्होंने खुले बाल व डायमंड नेकलेस से कम्प्लीट किया. इसके साथ ही उन्होंने सेम कलर का ओवरकोट पहना था.
बॉलीवुड के और भी स्टार्स इस फ़िल्म फ़ेस्टिवल में नज़र आएंगे, जिनमें रणबीर कपूर और ऋतिक रोशन का नाम भी शामिल है.
बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर लवबर्ड सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अब ऑफिशियली पति-पत्नी बनने वाले…
अपने जबरदस्त डांस मूव्स से दर्शकों के दिलों की धड़कनें बढ़ाने वाली नोरा फतेही आज…
हर दुल्हन के लिए शादी का दिन बहुत ख़ास होता है. इस दिन को यादगार…
रुबीना दिलैक (Rubina dilaik) के हाल ही के एक फोटोशूट (photo shoot) ने काफ़ी सुर्ख़ियां…
हाल ही में शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं.…
बॉलीवुड के फाइनेस्ट एक्टर्स में से एक नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) इन दिनों अपनी पर्सनल…