रिहाना ने भगवान गणेश का पेंडेंट पहने टॉपलेस फ़ोटो शेयर कर मचाया बवाल, लोग जमकर सुना रहे हैं खरी-खोटी (Rihanna sparks controversy again, shares topless photo with Lord Ganesha pendant)


अपने गाने और फैशन सेंस के चलते सुर्खियों में रहनेवाली पॉप सिंगर रिहाना इन दिनों अपने ट्वीट की वजह से भारत में काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं. पहले किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट करने को लेकर वे कई दिनों तक विवादों में रहीं और अब वो अपने एक और ट्वीट को लेकर विवादों में आ गई हैं.


दरअसल रिआना ने सोशल मीडिया पर अपनी ट्विटर पर एक बेहद बोल्ड तस्वीर शेयर की है जिसके बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं. इस फ़ोटो में रिहाना टॉपलेस नजर आ रही हैं और साथ ही रिहाना ने अपने गले में भगवान गणेश का पेंडेंट पहना हुआ है. भगवान के पेंडेंट को टॉपलेस फ़ोटो में पहनकर रिहाना ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है. इस फ़ोटो को लेकर उनकी काफी आलोचना हो रही है और वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं.

रिहाना की ये फोटो एक लॉन्जरी ब्रांड की फोटोशूट की है. इस फोटोशूट में टॉपलेस होकर सिजलिंग पोज देती दिखाई दे रही हैं और उन्होंने गणेश भगवान का पेंडेंट पहन रखा है और पोज देते समय वो इस पेंडेंट को फ्लॉन्ट भी कर रही हैं. रिहाना ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. लोग उनके फैशन सेंस के लिए उन्‍हें लगातार ट्रोल कर रहे है. फोटो शेयर करते हुए रिहाना ने लिखा- when PopcaanMusic said “me nuh wan ya wear no lingerie tonight fa me girl”.

ये फ़ोटो देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग रिहाना पर भड़के हुए हैं. लोग उन्हें हिंदू धर्म की भावनाएं आहत करने के लिए जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं. वहीं कुछ लोग इसे जानबूझकर कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट करने और पब्लिसिटी स्टंट से जोड़कर देख रहे हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर रिहाना के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. एक यूजर ने लिखा कि ये ऑफेंसिव है. इससे करोड़ों लोगों की धार्मिक भावनाएं जुड़ी हुई हैं. तो कुछ यूज़र्स ने कहा कि हमारे धैर्य की परीक्षा मत लो.

ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोग ना सिर्फ रिहाना से इन फोटो को हटाने की मांग कर रहे हैं, बल्कि ऐसे आपत्तिजनक पोज़ में भगवान गणेश का नेकलेस पहनने के लिए माफी मांगने की भी डिमांड कर रहे हैं.


बता दें कि इससे पहले रिहाना किसान आंदोलन पर ट्वीट कर चर्चा में आई थीं. रिहाना ने 2 फरवरी को किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किया था और लिखा था कि, हम इस बारे में बात क्‍यों नहीं कर रहे. इस ट्वीट के बाद भी वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई थीं.

ये पहली बार नहीं है जब रिहाना किसी धर्म को लेकर विवादों में घिरी हैं. इससे पहले भी उन्होंने धार्मिक भावनाओं को आहत किया हैं. साल 2013 में रिहाना ने अबू धाबी के शेख जायद ग्रैंड मॉस्‍क सेंटर में एक फोटोशूट करवाया था. उस वक्‍त भी आपत्तिजनक तस्‍वीरें क्लिक करवाने के चलते उन्‍हें वहां से बाहर जाने के लिए कह दिया गया था.


जहां तक रिहाना के करियर की बात है, तो उन्होंने ‘लव द वे यू लाई’, ‘डोन्ट स्टॉप द म्युजिक’, और अम्ब्रैला जैसे कई सुपरहिट गाने गाए हैं. वो पॉप सिंगर के साथ-साथ एक्ट्रेस भी हैं. उनका अपना फैशन ब्रांड भी है. साल 2019 में फोर्ब्स ने रिहाना को दुनिया का सबसे अमीर म्यूजीशियन बताया था. फोर्ब्स के मुताबिक रिहाना की कुल संपत्ति 600 मिलिनय डॉलर यानी 4400 करोड़ है. रिहाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर कई मुद्दों पर अपनी राय रखती रहती हैं और कई बार वो अपने बयानों की वजह से विवादों में घिर चुकी हैं.

Merisaheli Editorial Team

Share
Published by
Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

महेश कोठारे यांनी केली ‘झपाटलेला ३’ची घोषणा (Director Mahesh Kothare Announces Zapatlela-3)

अभिनेते महेश कोठारे यांच्या संकल्पनेतून तयार झालेला 'झपाटलेला' हा चित्रपट तुफान हिट ठरला होता. आता…

April 11, 2024

बुरे दिन वापस दे दो…. किरण मानेंची पोस्ट चर्चेत ( Kiran Mane Share Post For Current Situation In Maharashtra)

कुठे कुठला उमेदवार हवा होता-नको होता, या वादात आपण सर्वसामान्य माणसांनी अडकायला नको. महाराष्ट्रात या…

April 11, 2024

संकर्षण सोबत लग्न करण्याची इच्छा पण आईने…. अभिनेत्याची चाहतीसाठी खास पोस्ट ( Sankarshan Karhade Share Post For His Fan, Who Wants To Marry Him)

अभिनेता संकर्षण कऱ्हाडे सोशल मीडियावर खूप सक्रिय असतो. नुकताच त्याने त्याला साताऱ्याला आलेला त्याच्या खास…

April 11, 2024
© Merisaheli