पोर्नोग्राफी फिल्में बनाने के केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) बुरी तरह से फंसते जा रहे हैं. उनकी…
पोर्नोग्राफी फिल्में बनाने के केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) बुरी तरह से फंसते जा रहे हैं. उनकी मुश्किलें कम होने की बजाय बढ़ती ही जा रही है. जब से राज कुंद्रा की गिरफ्तारी हुई है, उनसे और उनके बिजनेस से जुड़ी नई-नई सनसनीखेज जानकारियां सामने आ रही हैं. खैर यहां हम आपको राज के द्वारा शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को दिए गए कीमती तोहफों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, तोहफे ऐसे जो किसी आम आदमी के लिए सपने से भी बड़ा हो.
आपको जानकर हैरानी होगी कि फर्श से अर्श तक पहुंचने वाले राज कुंद्रा (Raj Kundra) 1, 2 नहीं बल्कि 9 कंपनियों के मालिक हैं. यहां हम आपको ये बताने वाले हैं, कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति उन्हें गिफ्ट देने के मामले में कितने दिलदार हैं. राज ने शिल्पा को एक से बढ़कर एक कीमती तोहफे दिए, जिसे पाकर खुद शिल्पा भी कई बार हैरान रह गईं. तो चलिए जानते हैं उन बेशकीमती तोहफों के बारे में.
3 करोड़ की अंगूठी
कम ही लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने शादी के दौरान एक हीरे की अंगूठी तोहफे में दी थी, जिसकी कीमत लाखों में नहीं, बल्कि करोड़ों में थी. जी हां दोस्तों, राज ने शिल्पा को 3 करोड़ रुपए की अंगूठी गिफ्ट की थी. क्यों, है ना किसी भी आम आदमी के लिए सपने से भी अधिक? ये भी पढ़ें : अक्षय कुमार ने फिर दिखाई दरियादिली, कश्मीर के एक स्कूल को फिर से बनाने के लिए दिए इतने करोड़ रुपए (Akshay Kumar Again Showed Generosity, Gave So Many Crores To Rebuild A School In Kashmir)
बुर्ज खलीफा में अपार्टमेंट
शादी की पहली सालगिरह पर राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने अपनी खूबसूरत वाइफ शिल्पा शेट्टी (Shilpa shetty) को नज़राने में दुनिया की सबसे बड़ी इमारत बुर्ज खलीफा के 19वें फ्लोर पर एक शानदार सा अपार्टमेंट दिया था, जिसकी कीमत रिपोर्ट्स के अनुसार 50 करोड़ रुपए है.
ब्लू कलर की लेम्बोर्गिनी
राज ने शिल्पा को एक बार ब्लू कलर की लग्जरी कार लेम्बोर्गिनी तोहफे में दी थी, जिसकी कीमत 3 से 5 करोड़ रुपए के करीब है. जब राज ने शिल्पा को ये कार गिफ्ट की थी, तो वो भी हैरान रह गई थीं. ये भी पढ़ें : बॉलीवुड की इन 4 अभिनेत्रियों के पतियों के पास है अरबों की संपत्ति (Husbands Of These 4 Bollywood Actresses Have Assets Worth Billions)
तोहफे में दिया सी-फेसिंग विला
तोहफे देने के शौकीन राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने शिल्पा को मुंबई में किनारा नाम का सी-फेसिंग विला गिफ्ट किया था. इसी बंगले में शिल्पा अपनी फैमिली के साथ रहती हैं. ये खूबसूरत बंगला किसी महल से कम नहीं लगता. ये भी पढ़ें : दिलचस्प है शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की लव स्टोरी, सुनें खुद शिल्पा की जुबानी (Interesting Love Story Of Shilpa Shetty And Raj Kundra, Listen To Shilpa Herself)
नोएडा में गिफ्ट किया बड़ा फ्लैट
साल 2012 में राज ने शिल्पा को नोएडा स्थित सुपरनोवा बिल्डिंग में एक 300 स्क्वेयर फिट का फ्लैट भी गिफ्ट किया था.
लंदन में गिफ्ट किया 7 करोड़ का फ्लैट
राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने सेंट्रल लंदन में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के लिए एक 7 करोड़ रुपए का फ्लैट खरीदा, जिसे खुद शिल्पा ने डिजाइन करवाया है. ये भी पढ़ें : शिल्पा शेट्टी ही नहीं, ये 5 एक्ट्रेस भी पति के कारण हो चुकी हैं शर्मिंदा, एक का तो हो गया तलाक भी (Not Only Shilpa Shetty, These 5 Actresses Have Also Become Embarrassed Because Of Husband, One Even Got Divorced)
लंदन में एक बंगला भी किया गिफ्ट
महंगे तोहफों की लिस्ट में शिल्पा का लंदन वाला एक आलीशान बंगला भी है, जिसका नाम राजमहल है. शिल्पा का ये बंगला काफी ज्यादा आलीशान है.
बता दें कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने शादी से पहले से ही गिफ्ट देने की शुरुआत कर दी थी. आए दिन वो अपनी पत्नी को खूबसूरत तोहफों की सौगात दिया करते हैं. बात करें शिल्पा शेट्टी के वर्क फ्रंट की तो उनकी फिल्म ‘हंगामा 2’ ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है और अपकमिंग फिल्म ‘निकम्मा’ में भी वो नज़र आने वाली हैं.
बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस और बेटी 'राहा' की मॉम आलिया भट्ट इंडस्ट्री की उन टॉप…
टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी बहू थी' (Kyonki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) में तुलसी…
श्वेता तिवारी की बात सबसे जुदा है. जैसे-जैसे उम्र बढ़ रही है वो और भी…
आज 31 मार्च को 'इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ विजिबिलिटी' है. इस अवसर पर सुष्मिता सेन…
काफी दिनों से सोशल मीडिया पर परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की अफवाहें…
ग्लैमर इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सावंत कब क्या करेंगी, कब क्या कहेंगी, इसका अंदाज़ा…