Categories: FILMTVEntertainment

इस सुपरस्टार पर है रितेश देशमुख की पत्नी जेनेलिया को क्रश (Riteish Deshmukh’s Wife Genelia Has A Crush On This Superstar)

बॉलीवुड एक्ट्रेस और एक्टर रितेश देशमुख की पत्नी जेनेलिया डिसूजा को इंडस्ट्री की सबसे प्यारी और क्यूट एक्ट्रेस के तौर पर जाना जाता है. इन दिनों जेनेलिया और रितेश अपनी आनेवाली फिल्म ‘वेड’ को लेकर चर्चा में हैं. दोनों अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में पूरी तरह से व्यस्त हैं. इसी फिल्म के प्रमोशन के लिए ये कपल बिग बॉस के घर में गए थे, जहां उन्होंने घरवालों और शो के होस्ट सलमान खान के साथ जमकर मस्ती की. इस दौरान रितेश ने जेनेलिया को लेकर कई खुलासे भी किए.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बता दें कि पूरे 20 साल के बाद रितेश और जेनेलिया दोनों किसी फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं. रितेश और जेनेलिया की जोड़ी हर किसी को काफी ज्यादा पसंद आती है. बिग बॉस के घर में जब रितेश और जेनेलिया एक-दूसरे की पोल खोल कर रहे थे तो उसी दौरान रितेश ने बताया कि जेनेलिया को सलमान खान पर काफी क्रश है. वो उन्हें बहुत ज्यादा पसंद करती हैं.

ये भी पढ़ें: करीना कपूर पर एहसान कर चुके हैं विवेक ओबेरॉय, कॉलेज में ऐसे की थी एक्ट्रेस की मदद (Vivek Oberoi Has Done A Favor To Kareena Kapoor, This Is How He Helped The Actress In College)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जेनेलिया डिसूजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं, जिसे फैंस का भरपूर प्यार मिलता है. एक्ट्रेस के फनी रील्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं.

ये भी पढ़ें: रणवीर सिंह को थप्पड़ मार चुकी हैं जैकलीन फर्नांडीस, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप (Jacqueline Fernandez Has Slapped Ranveer Singh, You Will, Be Shocked To Know The Reason)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जेनेलिया डिसूजा की तारीफ करते हुए रितेश देशमुख ने ये भी कहा कि वो मल्टी टास्कर हैं. वो एक साथ कई सारी चीजें कर लेती हैं. तो वहीं सलमान खान भी जेनेलिया की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने कहा कि जेनेलिया 20 साल पहले जैसी दिखती थीं वो आज भी बिल्कुल वैसी ही दिखती हैं.

ये भी पढ़ें: दीपिका से लेकर आलिया तक, ये हैं बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस (From Deepika To Alia, These Are The Highest Paid Actresses Of Bollywood)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जहां तक जेनेलिया और रितेश देशमुख के लव स्टोरी की बात है तो दोनों की पहली मुलाकात फिल्म मुझे तेरी कसम के टेस्ट शूट के दौरान हुई थी. पहले तो जेनेलिया ने रितेश को नजरअंदाज कर दिया था क्योंकि वो सोचती थीं कि वो मुख्यमंत्री के बेटे हैं तो उनमें अहंकार होगा और वो काफी बिगड़ैल हो सकते हैं. लेकिन बाद में फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए और डेट करने लगे. दोनों ने करीब 8 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था. बाद में 3 फरवरी 2012 को कपल ने शादी कर ली. आज के समय में दोनों दो बेटों के पैरेंट्स हैं और अपनी मैरिड लाइफ में काफी खुश हैं.

Khushbu Singh

Recent Posts

कहानी- किसान के दोस्त (Short Story- Kisan Ke Dost)

नीम चुपचाप खड़ा था. किसान की बात सुन उसने अपनी शाखाओं को ज़ोर से हिलाया.…

May 27, 2023

ऐसे हैं शाहरुख खान और गौरी के लाड़ले अबराम, उनसे जुड़ी ये दिलचस्प बातें नहीं जानते होंगे आप (Know Interesting Facts about Shahrukh Khan and Gauri’s Younger Son Abram)

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान तीन बच्चों के प्राउड पैरेंट्स…

May 27, 2023
© Merisaheli