सलमान खान आज 58 साल के हो गए हैं. सुपरस्टार की बर्थडे पार्टी सितारों का जमावड़ा लगा था. और अब सलमान के बर्थडे बैश की इनसाइड फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. एक्टर की बर्थडे पार्टी में नेहा धूपिया-अंगद बेदी, रितेश देशमुख-जेनेलिया डिसूजा, बॉबी देयोल और सुनील ग्रोवर सहित अनेक सेलेब्स नज़र आए.
एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने अपने इंस्टाग्राम पर बीती रात सलमान खान के 58वें बर्थडे सेलिब्रेशन की इनसाइड फोटोज शेयर की हैं. फोटोज की सीरीज़ शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने पार्टी में सेलेब्स की मस्ती और ग्लैमर की झलक दिखाई है.
सलमान की बर्थडे पार्टी में स्टाइलिश ग्रे प्रिंटेड पैंटसूट में ड्रेसअप हुई नेहा अपने हसबैंड अंगद बेदी के साथ नज़र आई.
शेयर की गईं एडोरेबल फोटोज़ में नेहा की सोलो फोटो, हसबैंड के साथ सेल्फी, बर्थडे बॉय के साथ सेल्फी, और अन्य सेलेब्स की फोटो भी हैं जिनमें नेहा उनके साथ मस्ती करते हुए नज़र आ रही हैं.
बॉबी देयोल और नेहा के पोज़, नेहा और सलमान की बहन अर्पिता खान शर्मा और सुनील ग्रोवर भी इनसाइड फोटो की सीरीज़ पोज़ देते हुए नज़र आए.
सलमान खान के बर्थडे बैश की एडोरेबल फोटोज़ में से रितेश देशमुख ने एक कैंडिड फोटो शेयर कर एक्टर को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दी है. इस कैंडिड फोटो में रितेश और सलमान के अलावा जेनेलिया भी दिखाई दे रही हैं.
इस फोटो को शेयर करते हुए रितेश ने टाइगर 3 एक्टर पर अपना प्यार लुटाते हुए कैप्शन लिखा- भाऊ… वो इंसान जिसे मैं अनकंडिशनली प्यार करता है. @beingsalmankhan आपकी लाइफ हमेशा हंसी, प्यार और खुशियों से भरी रहे. आज आपके जन्मदिन पर और रोज़ाना मैं केवल आपको शुभकामनाएं देता हूं... #happybirthdaysalmankhan.