रोशेल राव और कीथ सिकेरा (Rochelle Rao-Keith Sequeira) एक प्यारी सी बच्ची के पैरेंट्स बन गए हैं. 'द कपिल शर्मा शो' की एक्ट्रेस रोशेल राव ने एक अक्टूबर को बेटी (Rochelle Rao And Keith Sequeira’s Daughter) को जन्म दिया था. शादी के पांच साल बाद पैरेंट्स बने कपल की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. बीते दिन रोशेल ने अपनी बेटी की पहली झलक भी शेयर की थी, जिसमें कीथ अपनी लाडली का हाथ थामे नजर आए थे. और अब रोशल ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लेबररूम से लेकर बेबी को घर लाने तक - हर स्पेशल मोमेंट (Rochelle Rao shares special moments with baby) को शेयर किया है. साथ ही बेटी के जन्म के बाद हुई कॉम्प्लिकेशन का भी ज़िक्र किया है.
रोशल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है और बताया है कि उनकी बेबी गर्ल को पैदा होते ही NICU में एडमिट करना पड़ा था और इस वजह से रोशल और कीथ डर गए थे. वीडियो में बेटी की जन्म से लेकर घर में उसे वेलकम करने और अब तक की झलक दिखाते हुए रोशल ने अपना दर्द भी बयां किया है.
रोशल (Rochelle Rao) ने बताया है कि कैसे जन्म के तुरंत बाद उनकी बेबी को NICU में एडमिट करना पड़ा था. दरअसल जन्म के समय बेबी का वज़न बहुत कम था. इस वजह से उसे इमरजेंसी में NICU में रखना पड़ा था.
वीडियो की शुरुआत में रोशेल ने दिखाया है कि बेबी को पहली बार देखने के बाद उनका और कीथ का क्या रिएक्शन था. उन्होंने बताया कि उसे देखते ही हमें उसे प्यार हो गया. उन्होंने ये भी बताया कि पिछला दो सप्ताह उनके लिए खुशियों भरा रहा तो काफी मुश्किल भी रहा.
वीडियो शेयर करते हुए रोशेल ने अपना दर्द बयां करते हुए लिखा- "वो पल बेहद डरावना था. बेबी को NICU में रखने की बात सुनकर बहुत डर गए थे. लेकिन इस जर्नी में फैमिला साथ थी. उसे पहली बार देखने से लेकर अब रातों को जागने तक, सब कुछ अलग है. कभी नहीं सोचा था कि हम इस छोटे से बेबी को इतना प्यार करेंगे. इस खूबसूरत आशीर्वाद के लिए ईश्वर को धन्यवाद. उम्मीद है कि हम उसे अपना बेस्ट और लाइफ का सबसे अच्छा वर्जन दे सकें."
रोशेल और कीथ की बेबी गर्ल दो हफ्ते की हो चुकी है. रोशेल ने इसी मौके पर ये इमोशनल वीडियो शेयर किया है. साथ ही फैंस को भी उनकी दुआओं और आशीर्वाद के लिए थैंक यू कहा है.
रोशेल राव और कीथ सिकेरा ने 3 अक्टूबर को अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके गुड न्यूज दी थी. रोशेल ने लिखा, "बेटी के रूप में मिले भगवान के इस आशीर्वाद किया ईश्वर का आभार. हम धन्य हो गए हैं. बेबी सिकेरा का जन्म 1 अक्टूबर 2023 को हुआ."