Categories: TVEntertainment

अल्ट्रा मॉडर्न शूट के बाद लौट आई रुबीना दिलैक की सादगी… साड़ी में कराया लेटेस्ट फोटोशूट, फैंस बोले- सेनोरिटा, दुनिया की सबसे हसीन लड़की हो तुम… (Rubina Dilaik Looks Dreamy In Sheer Saree And Embellished Blouse, See Stunning Pictures)

रुबीना दिलैक (Rubina dilaik) के हाल ही के एक फोटोशूट (photo shoot) ने काफ़ी सुर्ख़ियां बटोरी हैं. इस शूट में रूबी का अब तक का…

रुबीना दिलैक (Rubina dilaik) के हाल ही के एक फोटोशूट (photo shoot) ने काफ़ी सुर्ख़ियां बटोरी हैं. इस शूट में रूबी का अब तक का सबसे मॉडर्न अंदाज़ दिखा है. छोटे बाल, रेड सॉक्स, वन शोल्डर ड्रेस पर ओवर साइज़्ड ब्लू जैकेट और उस पर क़हर ढाती एक्ट्रेस के मस्तानी अदाएं. वाइट फ़्रेम के चश्मे ने इस लुक में चार चांद लगा दिए थे. ये पिक्चर्स इंटरनेट पर काफ़ी तेज़ी से वायरल हुई थीं और फैंस भी उनको देख कर दंग रह गए थे.

फैंस ने खूब तारीफ़ की थी रुबीना के इस लुक की, किसी ने हॉलीवुड से तुलना की एक्ट्रेस के लुक की तो किसी ने उनका कहा इस धरती की सबसे हसीन लड़की.

इसके बाद अब रुबीना ने अपने एक और फोटोशूट से फैंस के दिलों पर बिजलियां गिराई हैं. रुबीना ने साड़ी में स्टाइलिश फ़ोटोशूट कराया है और इसमें भी वो लग रही हैं बेहद हॉट. रुबीना की साड़ी भी काफ़ी खूबसूरत है. एक्ट्रेस ने लिखा है सरलता और सादगी आभूषणों से ज़्यादा महंगी हो गई है…

बेज कलर की इस एम्ब्रॉयडरी व सीक्वेन साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने कोई एक्सेसरी व ज्वेलरी यूज़ नहीं की. उनका फ़्रंट डीप नेक उनके लुक को काफ़ी बोल्ड और सेक्सी बना रहा है. उनका ब्लाउज़ डिज़ाइन भी काफ़ी मॉडर्न व डिफरेंट है.

फैंस ने कहा रुबीना को साड़ी में देखना भी एक ट्रीट है… एक यूज़र ने उनको सेनोरीटा कहा तो अन्य भी उनकी तारीफ़ करते नहीं थक रहे… फैंस कह रहे हैं कि उनके पास शब्द ही नहीं हैं तारीफ़ करने के लिए, कई उनको क्यूट और गॉडेस कह रहे हैं और उनके इस लुक को खूब पसंद कर रहे हैं.

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

कहानी- सिर्फ़ तीन दिन (Short Story- Sirf Teen Din)

सोती हुई काव्या को देख उसे तरस आया. बेचारी कैसे माहौल में आ गई है.…

अब्दु रोजिक के बाद बिग बॉस-16 के शिव ठाकरे ने खोला अपना नया रेस्टोरेंट (After Abdu Rozik, Bigg Boss 16’s Shiv Thakare Opens His New Restaurant)

बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने के बाद शिव ठाकरे अपनी लाइफ में दिनोंदिन आगे…

© Merisaheli