रुबीना दिलैक (Rubina dilaik) के हाल ही के एक फोटोशूट (photo shoot) ने काफ़ी सुर्ख़ियां बटोरी हैं. इस शूट में रूबी का अब तक का…
रुबीना दिलैक (Rubina dilaik) के हाल ही के एक फोटोशूट (photo shoot) ने काफ़ी सुर्ख़ियां बटोरी हैं. इस शूट में रूबी का अब तक का सबसे मॉडर्न अंदाज़ दिखा है. छोटे बाल, रेड सॉक्स, वन शोल्डर ड्रेस पर ओवर साइज़्ड ब्लू जैकेट और उस पर क़हर ढाती एक्ट्रेस के मस्तानी अदाएं. वाइट फ़्रेम के चश्मे ने इस लुक में चार चांद लगा दिए थे. ये पिक्चर्स इंटरनेट पर काफ़ी तेज़ी से वायरल हुई थीं और फैंस भी उनको देख कर दंग रह गए थे.
फैंस ने खूब तारीफ़ की थी रुबीना के इस लुक की, किसी ने हॉलीवुड से तुलना की एक्ट्रेस के लुक की तो किसी ने उनका कहा इस धरती की सबसे हसीन लड़की.
इसके बाद अब रुबीना ने अपने एक और फोटोशूट से फैंस के दिलों पर बिजलियां गिराई हैं. रुबीना ने साड़ी में स्टाइलिश फ़ोटोशूट कराया है और इसमें भी वो लग रही हैं बेहद हॉट. रुबीना की साड़ी भी काफ़ी खूबसूरत है. एक्ट्रेस ने लिखा है सरलता और सादगी आभूषणों से ज़्यादा महंगी हो गई है…
बेज कलर की इस एम्ब्रॉयडरी व सीक्वेन साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने कोई एक्सेसरी व ज्वेलरी यूज़ नहीं की. उनका फ़्रंट डीप नेक उनके लुक को काफ़ी बोल्ड और सेक्सी बना रहा है. उनका ब्लाउज़ डिज़ाइन भी काफ़ी मॉडर्न व डिफरेंट है.
फैंस ने कहा रुबीना को साड़ी में देखना भी एक ट्रीट है… एक यूज़र ने उनको सेनोरीटा कहा तो अन्य भी उनकी तारीफ़ करते नहीं थक रहे… फैंस कह रहे हैं कि उनके पास शब्द ही नहीं हैं तारीफ़ करने के लिए, कई उनको क्यूट और गॉडेस कह रहे हैं और उनके इस लुक को खूब पसंद कर रहे हैं.
अफवाहों के अनुसार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से मिली जान से मारने की धमकी…
'ससुराल सिमर का' में सिमर का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली एक्ट्रेस…
'तू जाने ना', 'तेरा होने लगा हूं', 'दिल दिया गल्लां', 'पहली नजर में', 'बाखुदा तुम्हीं…
सोती हुई काव्या को देख उसे तरस आया. बेचारी कैसे माहौल में आ गई है.…
बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने के बाद शिव ठाकरे अपनी लाइफ में दिनोंदिन आगे…
टीवी के पॉपुलर शोज 'कसौटी जिंदगी के 2' (Kasautii Zindagii Kay actress) और 'कुछ रंग…