पर्पल ऑफ शोल्डर गाउन में रुबीना ...

पर्पल ऑफ शोल्डर गाउन में रुबीना दिलैक ने लगाया हुस्न का ऐसा तड़का कि महक उठा सोशल मीडिया… (Rubina Dilaik Stunningly Poses In A Light Purple Off Shoulder Gown, See Dreamy Pictures)

रुबीना दिलैक (Rubina dilaik) काफ़ी स्टाइलिश हैं और वो सोशल मीडिया (social media) पर अपनी स्टाइल सेंस के लिए काफ़ी वाहवाही भी बटोरती हैं. रुबीना ने अपनी लेटेस्ट पिक्चर्स (latest pictures) से भी कुछ ऐसा ही कर दिखाया है. एक्ट्रेस ने लाइट पर्पल ऑफ़ शोल्डर गाउन (purple off shoulder gown) में अपने लेटेस्ट फ़ोटो शूट (latest photo shoot) के पिक्चर्स पोस्ट किए हैं जिनमें वो लग रही हैं सुपर गॉर्जियस.

रुबीना का यह गाउन उन्हीं की तरह बेहद खूबसूरत है और यही वजह है कि फैंस की नज़र उन पर ठहर रही है. इस गाउन का अपर पार्ट एम्बेलिश्ड है और लोअर फलेयर्ड पार्ट पूरी तरह से रफ़ल्ड है. ये काफ़ी रॉयल लग रहा है.

रुबीना का मेकअप भी उनके लुक को कॉम्प्लिमेंट कर रहा है. बालों का उन्होंने टाइट बन बनाया है, लिप्स पर डार्क लिप कलर और आंखों पर लाइट मेकअप है जो उनको दे रहा है परफेक्ट लुक.

इस लुक को देख फैंस को उनके बिग बॉस सीज़न की याद आ गई, क्योंकि बिग बॉस के घर में भी एक्ट्रेस ने पर्पल गाउन पहना था. फैंस उनको मिस परफेक्ट कह रहे हैं. कोई क्वीन तो कोई इबादत के लिए उनकी मूर्ति बनाने की बात कर रहा है. फैंस का ये भी कहना है कि छोटी बहू के फ़ोटोशूट्स काफ़ी ऑसम होते हैं.

रुबीना ने पोज़ भी काफ़ी किलर दिए हैं, जो उनके लुक को काफ़ी अट्रैक्टिव बना रहे हैं. उनके गाउन का फ़्रिल उनको प्यारी सी बार्बी डॉल का लुक दे रहा है.

×