Close

भांजी आयत के साथ सलमान खान ने सेलिब्रेट किया अपना 58वां बर्थडे, देखें वायरल वीडियो (Salman Khan Celebrates 58th Birthday With Niece Ayat)

बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान आज 27 दिसंबर को अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर सुपर स्टार ने अपनी बहन अर्पिता खान और आयुष शर्मा की बेटी और अपनी लाड़ली भांजी आयत के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया. बर्थडे पार्टी में बॉबी देयोल सहित सलमान खान के करीबी दोस्त और फैमिली मेंबर्स शामिल हुए.

Video Source: Viral Bhayani

सलमान खान के बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सलमान खान अपनी बहन अर्पिता खान और जीजा आयुष क्षमा की बेटी आयत को केक खिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि सलमान खान और आयत हर साल अपना बर्थडे एक साथ सेलिब्रेट करते हैं और इस साल भी मामा और भांजी ने अपना जन्मदिन एकसाथ सेलिब्रेट किया.

वायरल हुए इस वीडियो में अर्पिता खान शर्मा और उनके हसबैंड आयुष शर्मा, अरबाज खान और उनके बेटे अरहान भी नज़र आ रहे हैं.

सलमान खान देर रात कलीना कलिना एयरपोर्ट पहुंचे और पैपराजी का हाथ जोड़कर अभिवादन भी किया. उसके बाद एक्टर सीधा अपनी बहन अर्पिता और आयुष के घर चले गए. जहाँ पर पूरे परिवार ने एकसाथ मिलकर सलमान और आयत का बर्थडे सेलिब्रेट किया.

सलमान खान के करीबी दोस्तों में से एक बॉबी देयोल भी बर्थडे पार्टी में मौजूद थे. बॉबी देयोल ने बर्थडे सेलिब्रेशन कीझलक अपने इंस्टाग्राम पर दिखाई है. फिल्म रेस-3 में सलमान खान के कोस्टार रहे बॉबी देयोल ने अपने इंस्टाग्राम पर बर्थडे पार्टी की इनसाइड फोटो शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- मामू आई लव यू.

Share this article