Entertainment

काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान दोषी करार, मिली 5 साल की सज़ा (Salman Khan Found Guilty in Blackbuck Poaching Case)

20 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान (Salman Khan) को दोषी करार देते हुए 5 साल की कैद और 10 हज़ार रुपए के जुर्माने की सज़ा सुनाई है, जिसके बाद सलमान खान को हिरासत में लेकर जोधपुर सेंट्रल जेल भेजा जा रहा है. इस मामले में सलमान के अलावा सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे भी सह-आरोपी थे, जिन्हें कोर्ट ने बरी कर दिया है.

बीस साल पुराना है यह मामला

बता दें कि सलमान खान और उनके साथियों पर 2 चिंकारा और 3 काले हिरणों के शिकार का आरोप लगा था. सलमान पर आर्म्स एक्ट के तहत केस भी दर्ज हुआ था. यह वाकया 1998 का है जब ये सभी सितारे राजस्थान में फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग कर रहे थे.

हालांकि दोषी करार दिए जाने के बाद सलमान खान को कम सज़ा मिले, इसके लिए उनके वकील ने काफ़ी कोशिश की, लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो सके. हालांकि उनके वकील ने कहा था कि अगर सलमान को 3 साल से ज़्यादा की सज़ा होती है तो ज़मानत के लिए वो ऊपरी अदालत का दरवाज़ा खटखटाएंगे.

केस के बाकी आरोपी हुए बरी

सलमान खान को कोर्ट ने दोषी करार दिया है,लेकिन सलमान के अलावा सैफ अली खान, नीलम कोठारी, सोनाली बेंद्रे और तब्बू इस मामले में सह-आरोपी करार दिए गए थे. इन सभी पर सलमान को उकसाने का आरोप था. बता दें कि सुनवाई के दौरान ये सभी सह-आरोपी भी कोर्ट में पेश हुए, लेकिन कोर्ट ने इन सभी को बरी कर दिया.

सलमान पर दर्ज थे 4 केस

काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान पर कुल 4 केस दर्ज किए गए थे. जिनमें से तीन मामले हिरणों के शिकार के थे और चौथा आर्म्स एक्ट का था. बताया जाता है कि उस दौरान सलमान के कमरे से उनकी निजी पिस्टल और राइफल बरामद की गई थी, जिनके लाइसेंस की मियाद ख़त्म हो चुकी थी.

कितने साल की सज़ा का है प्रावधान

वाइल्ड लाइफ एक्ट की धारा 149 के तहत काले हिरण का शिकार करने के मामले में दोषी पाए जानेवाले आरोपी को अधिकतम 7 साल की सज़ा देने का प्रावधान है, जो पहले 6 साल हुआ करती थी. हालांकि सलमान का केस 20 साल पुराना है, इसलिए उन्हें कोर्ट ने 5 साल की सज़ा सुनाई है.

3 साल से ज़्यादा की सज़ा पर जेल

बता दें कि सलमान को 5 साल की जेल की सज़ा सुनाई गई है इसलिए उन्हें सलाखों के पीछे जाना पड़ेगा. हालांकि इस सज़ा को सस्पेंड कराने के लिए उन्हें सेशन कोर्ट में याचिका दायर करानी पड़ेगी और जब तक सेशन कोर्ट से सज़ा सस्पेंड नहीं होती, तब तक उन्हें जेल में ही रहना पड़ेगा. अगर सलमान को 3 साल से कम की सज़ा होती तो उन्हें जेल नहीं जाना पड़ता. 

यह भी पढ़ें: कमाल ख़ान को है पेट का कैंसर, ख़ुद किया खुलासा

 

 

Merisaheli Editorial Team

Share
Published by
Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रंग माझा वेगळा : सव्वा लाख सुनांची सासू… कोण होत्या त्या? असं काय केलं त्यांनी? (Mother-In-Law Of 1.25 Lakh Daughter-In-Laws : Who Is She? What Did She Achieve?)

आज १६ सप्टेंबर. पाकशास्त्रात अद्वितीय कामगिरी केलेल्या एका जगावेगळ्या कर्तबगार महिलेचा जन्मदिन! त्या आहेत ‘रुचिरा’…

March 25, 2024

जलसामध्ये मोठ्या उत्साहात साजरी झाली बच्चन कुटुंबाची होळी, नव्याने शेअर केले खास फोटो ( Navya Naveli Nanda Share Inside Pics Of Bachchan Family Holi)

प्रत्येकजण होळीच्या रंगात आणि आनंदात मग्न असल्याचे पाहायला मिळत आहे. २४ मार्च रोजी होळी साजरी…

March 25, 2024

मराठमोळा अभिनेता सिद्धार्थ जाधव आता हॉलिवूड गाजवणार (Siddharth Jadhav Upcoming Hollywood Movie The Defective Detectives)

मराठमोळा अभिनेता सिद्धार्थ जाधव एका हॉलिवूड सिनेमात झळकणार असल्यामुळे चाहत्यांना आनंद झाला आहे. आता सर्वांना…

March 25, 2024

मृणाल दुसानीस तब्बल ४ वर्षांनी अभिनय क्षेत्रात करणार कमबॅक, स्वत:च केलं स्पष्ट ( Marathi Actress Mrunal Dusanis Talk About Her ComeBack In Industry)

मराठी मनोरंजन सृष्टीची लोकप्रिय नायिका मृणाल दुसानीस सध्या चर्चेत आहे. तिचा नवरा नीरज कामानिमित्त परदेशात…

March 25, 2024

हास्य काव्य- श्रीमतीजी की होली (Poem-Shrimatiji Ki Holi)

होली की चढ़ती खुमारी मेंचटकीले रंगों भरी पिचकारी मेंश्रीमान का जाम छलकता हैकुछ नशा सा…

March 24, 2024
© Merisaheli