FILM

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ में सलमान खान ने किया खुलासा- पूर्व भारतीय राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम से इंस्पायर्ड था ‘तेरे नाम’ फिल्म का ये लुक (Salman Khan reveals on The Great Indian Kapil Show his look from Tere Naam is inspired by former indian president APJ Abdul Kalam)

एंटरटेनमेंट वर्ल्ड की दुनिया का मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ का तीसरा सीजन जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आने वाला है. तीसरे सीजन के फर्स्ट एपिसोड में गेस्ट के तौर पर आ रहे हैं बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान. इस एपिसोड में एक्टर ने खुलासा कि उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘तेरे नाम’ का नाम लंबे बालों वाला लुक पूर्व भारतीय राष्ट्रपति से इंस्पायर्ड था.

बच्चे और बड़ों सलमान खान सभी के फेवरेट हैं. उनका हेयरकट और आउटफिट्स को सालों उनके फैंस कॉपी करते आ रहे हैं. यंग जनरेशन तो सलमान भाई के स्टाइल से बहुत इंस्पायर्ड है. फिल्म रिलीज होने से पहले ही सल्लू मियां का हेयरकट और आउटफिट्स के स्टाइल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगते हैं.

सलमान खान की फिल्मों के यादगार लुक्स और स्टाइल में से एक है ‘तेरे नाम’ फिल्म का बीच में से मांग निकाल कर लंबे बालों वाला लुक है. ये फिल्म साल 2023 में आई थी. सलमान खान के ये लुक उस दौर में काफी पॉपुलर हुआ.

कॉमेडियन कपिल शर्मा का द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो का तीसरा सीजन जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आने वाला है. तीसरे सीजन के फर्स्ट एपिसोड के गेस्ट हैं सलमान खान. शो के दौरान खुद एक्टर ने इस बात का खुलासा किया कि फिल्म तेरे नाम में उनका लुक पूर्व भारतीय राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम से प्रेरित था.


सुपर डुपर हिट फिल्म तेरे नाम में सलमान खान ने बेरोजगार युवक राधे मोहन का किरदार निभाया है, जो लड़ाई झगड़ा करता है लेकिन लोगों को न्याय दिलाने का उसका अपना अलग ही तरीका है.

द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो के तीसरे सीजन के फर्स्ट एपिसोड के दौरान एक्टर ने बताया – ये जो तेरे नाम का लुक है वो असल में हमारे पूर्व भारतीय राष्ट्रपति अब्दुल कलाम साब से इंस्पायर्ड था. और मुझे लगता है कि उस दौरान राहुल राय का भी सेम हेयर स्टाइल था. मुझे लगता है कि जो छोटे शहरों के हीरो होता है न उनके हमेशा लंबे बाल होते हैं. पुरानी फिल्मों के हीरोज के बाल भी लंबे हुआ करते थे. तो वहां से ये आया था.बता दें कि 21 जून से थे ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो का तीसरा सीजन शुरू हो रहा है. तीसरे सीजन के फर्स्ट एपिसोड में सलमान खान गेस्ट के तौर पर नजर आएंगे.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षा: ये ‘आंखों की गुस्ताखियां’ शायद ही माफ़ हो… (Movie Review: Aankhon Ki Gustaakhiyan)

प्रेम कहानी में एक लड़का होता है, एक लड़की होती है, कभी दोनों हंसते हैं…

July 12, 2025

कहानी- इश्क़ (Short Story- Ishq)

सोमू बोला, "तुमने कहा था उसे मुझ से ज़्यादा प्यार देना. तुम्हारी बात मानता हूं,…

July 12, 2025

फिल्म समीक्षाः ऐसी फिल्मों का भगवान ही ‘मालिक’ है… (Movie Review: Maalik)

अक्सर फिल्म बनाने का उद्देश्य मनोरंजन, कमाई, संदेश, प्रेरणा इत्यादि रहती है. लेकिन जब सारी…

July 11, 2025
© Merisaheli